गाजीपुर मेडिकल कॉलेज में VIP ट्रीटमेंट काउंटर शुरू , जिला जज ने किया उद्घाटन ।

गाजीपुर मेडिकल कॉलेज में VIP ट्रीटमेंट काउंटर शुरू , जिला जज ने किया उद्घाटन ।
मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ आनंद मिश्रा व जिला जज धर्मेंद्र पाण्डेय ने कहा
अधिवक्ताओं की मांग पर अधिवक्ता, वीआईपी, सिनीयरसिटीजन और पत्रकारों के लिए खोला गया खास पर्ची काउंटर
पर्ची काउंटर पर पहुंचते ही अधिवक्ताओं, वीआईपी, सिनीयरसिटीजन और पत्रकारों के लिए मिलेगी सुविधा
रिपोर्टर – सुजीत कुमार सिंह
वीआईपी ट्रीटमेंट सुविधा के तहत ओपीडी में डॉक्टरों को दिखाने के लिए तत्काल मिलेगी सुविधा
डॉ आनंद मिश्रा ने कहा अधिवक्ताओं, वीआईपी, पत्रकारों के पास समय का आभाव होता है
समय के आभाव को देखते हुए 1 अतिरिक्त पर्ची काउंटर खोला गया है
इस काउंटर के साथ अब 10 पर्ची काउंटर होंगे संचालित
भविष्य में दिव्यांगों के लिए भी अलग से काउंटर खोले जाएंगे
गाजीपुर – जहां मेडिकल कॉलेज में आज दिन बुधवार को से शुरू हो गया है । एक विशेष वीआईपी ट्रीटमेंट पर्ची काउंटर । इस खास काउंटर का उद्घाटन जिले के जिला जज धर्मेंद्र कुमार पाण्डेय ने किया। इस मौके पर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ आनंद मिश्रा भी मौजूद रहे । दरअसल ये नया पर्ची काउंटर खासतौर पर अधिवक्ताओं, वीआईपी, वरिष्ठ नागरिकों और पत्रकारों के लिए खोला गया है। जिला जज और प्रिंसिपल ने संयुक्त रूप से जानकारी दी कि अधिवक्ताओं और पत्रकारों की मांग पर यह सुविधा शुरू की गई है, ताकि समय के अभाव में उन्हें लंबी लाइन में न लगना पड़े। अब जैसे ही अधिवक्ता, वरिष्ठ नागरिक, पत्रकार या कोई वीआईपी इस काउंटर पर पहुंचेंगे, उन्हें तुरंत ओपीडी के लिए पर्ची जारी कर दी जाएगी। डॉ आनंद मिश्रा ने कहा कि इन वर्गों के पास समय की कमी होती है, इसलिए यह काउंटर बहुत उपयोगी साबित होगा । इस काउंटर के जुड़ने से अब मेडिकल कॉलेज में कुल 10 पर्ची काउंटर हो गए हैं, जिससे भीड़ भी कम होगी और प्रक्रिया और तेज़। साथ ही उन्होंने यह भी ऐलान किया कि भविष्य में दिव्यांगजनों के लिए भी एक अलग पर्ची काउंटर खोला जाएगा।
रिपोर्टर संवाददाता –