उत्तर प्रदेश

जमानिया पुलिस द्वारा 45 पाउच ब्लू लाइम देशी शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार

 

जमानिया पुलिस द्वारा 45 पाउच ब्लू लाइम देशी शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार

सुजीत कुमार सिंह

गाज़ीपुर – जमानिया पुलिस द्वारा 45 पाउच ब्लू लाइम देशी शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।  अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे , अभियान    के तहत आज दिन शनिवार को उ0 नि0 अजय कुमार अपने हमराहियों के साथ भ्रमण कर रहे थे कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि सेन्ट मैरी स्कूल के पास से एक अभियुक्त सरविन्द  उर्फ सोहन यादव पुत्र सुभाष यादव नि0 लमुई थाना जमानिया गाजीपुर   को गिरफ्तार किया गया । जिसके पास से 45 पाउच ब्लू   लाइम देशी शराब बरामद हुआ । इस बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरूद्ध थाना जमानियाँ गाजीपुर पर मु0 अ0 सं0 153/2025 धारा 60 आबकारी अधि0 का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।  इनको गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0 नि0 अजय कुमार एवं का0 नीरज अनुरागी मौजूद रहे ।

रिपोर्टर संवाददाता –

Related Articles

Back to top button