जल निगम के कर्मचारियों की घोर लापरवाही के कारण रास्ते में पलटने से बची डीपीआरओ की गाड़ी
हरहरी गांव में निरीक्षण करने गए , अंशूल मौर्या (डीपीआरओ) की गाड़ी पलटने से बाल बाल बचे
सुजीत कुमार सिंह
जल निगम के कर्मचारियों की घोर लापरवाही के कारण रास्ते में पलटने से बची डीपीआरओ की गाड़ी
गाजीपुर – जहां मरदह ब्लॉक क्षेत्र के हरहरी पंचायत भवन पर 27/28 सितंबर को महार धाम मंदिर पर दर्शन करने आ रहे , कमिश्नर की जन चौपाल होने की संभावना को लेकर आज दिन मंगलवार को पंचायत भवन पर जिले के आला अधिकारियो द्वारा निरीक्षण करते हुए , मरदह ब्लॉक के अधिकारियों सहित कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक किया । उसी दौरान अंशूल मौर्या डीपीआरओ भी निरीक्षण करने पहुंचे । जिसमें निरीक्षण कर वापस जाने के दौरान डीपीआरओ अंशूल मौर्या की गाड़ी पंचायत भवन से आगे गुजर रही , जल निगम का हो रहा पाईप लाईन के कार्यों के कारण गाड़ी किनारे साईड में धस गई । जिससे अंशूल मौर्या की गाड़ी पलटने से बाल बाल बची । उसी दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि टोनी सिंह सहित कर्मचारियों द्वारा गाड़ी को काफी मशक्कत करने के बाद बाहर निकाला गया । इस घटना की जानकारी तत्काल प्रभाव से जल निगम के एक्सियन को दिया गया तो उन्होंने मौके पर जेई को भेजते हुए , रोड़ सही कराने को कहा गया । तत्पश्चात कुछ समय बाद जेई द्वारा लेबरों को लेकर रोड़ के किनारे डाले गए पाइप के उपर मिट्टी डालते हुए , बुल्डोजर से दबवाया । इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी राजीव यादव , खंड विकास अधिकारी अनुराग राय , एडिओआईएसबी भूपेंद्र सिंह , कानूनगो जितेंद्र सिंह , एडिओपंचायत कौशल किशोर सिंह , धर्मेंद्र यादव सेक्रेटरी , जितेंद्र कुमार सेक्रेटरी सहित प्रभाकर पांडेय सेग्रेटरी इत्यादि लोग मौजूद रहे ।
रिपोर्टर संवाददाता –