जियो कंपनी का पेट्रोल पंप का हुआ उद्घाटन

जियो कंपनी का पेट्रोल पंप का हुआ उद्घाटन
रिपोर्टर – सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर – नंदगंज शादियाबाद मार्ग रोड पर सिहोरी गांव के पास जियो कंपनी का पेट्रोल पंप सहित सीएनजी पंप का उद्घाटन आज दिन मंगलवार को हुआ । यह उद्घाटन सपा के सदर विधायक जयकिशन शाहू व रामेश्वर सुधाकर सब्बनवाड (आई.ए.एस.) ज्वाईंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी सैदपुर के हाथों संपन्न हुआ । इस पेट्रोल पंप सहित सीएनजी पंप के प्रोपराइटर मनोज जायसवाल ने बताया लंबे अरसे से नंदगंज से शादियाबाद रोड पर पेट्रोल पंप सहित सीएनजी पंप की आवश्यकता महसूस की जा रही थी, जिसको ध्यान में रखते हुए , हमने यह पंप खोलने का निर्णय किया । इस कार्यक्रम के दौरान गाजीपुर के पेट्रोल पंप संघ के जिलाध्यक्ष मार्कण्डेय सिंह ने कहा पेट्रोलपंप संचालकों द्वारा ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए , जरूरत के हिसाब से अच्छे जगहों पर पंप खोलने की मांग होती रहती है । जिसको हम पूरा कराने का प्रयास करते है । इस उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान आए , हुए सभी अतिथियों को पेट्रोल पंप के प्रोप्राइटर मनोज जयसवाल ने साल व बुके देकर सम्मानित किया । तत्पश्चात इस मौके पर क्षेत्र के गणमान्य लोगों की मौजूदगी रही । इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया गया । इस मौके पर प्रो. मनोज जायसवाल, रिक्की जायसवाल, अरुण जायसवाल, सील एग्रो कम्यूनटीज के चेयरमैन प्रिंस खगर , शैलेश यादव जिला पंचायत सदस्य आदि लोग मौजूद रहे ।
रिपोर्टर संवाददाता –