उत्तर प्रदेश

जिला सचिव अभिषेक सिंह ने डिप्टी जेलर को भेंट किया  सेवा पथ पुस्तिका

जिला सचिव अभिषेक सिंह ने डिप्टी जेलर को भेंट किया     सेवा पथ पुस्तिका

सुजीत कुमार सिंह

गाजीपुर। अपराध निरोधक समिति के जिला सचिव अभिषेक सिंह ने जिला कारागार में डिप्टी जेलर राजेश कुमार को संस्था की सेवा पथ पुस्तिका भेंट किया । जिसमें 10 जनवरी को  संस्था द्वारा जिला कारागार में बंदियों को कंबल भेंट करने      की जानकारी दी । जानकारी के अनुसार जोन सचिव संजय श्रीवास्तव के दिशा – निर्देश में अभिषेक सिंह ने जिला कारागार में डिप्टी जेलर से मुलाकात कर कैदियों के बीच संस्था द्वारा  किए जाने वाले कार्यों के विषय में बताया । उसी क्रम में बढ़ते ठंड के मौसम को देखते हुए , दस जनवरी के दिन कैदियों में कंबल वितरण करने की योजना के विषय में जानकारी दिया ।

रिपोर्टर संवाददाता –

Related Articles

Back to top button