डायट टीम ने किया विद्यालयों का निरीक्षण , निपुण भारत मिशन पर दिया जोर

डायट टीम ने किया विद्यालयों का निरीक्षण , निपुण भारत मिशन पर दिया जोर
सुजीत कुमार सिंह
गाज़ीपुर – जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) की टीम द्वारा आज दिन बृहस्पतिवार को प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण एवं सुपरविजन किया गया । इस निरीक्षण दल में डॉ. शाज़िया रशीदी एवं प्रवक्ता हरीओम प्रताप यादव शामिल रहे । इस निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय दहीनवर, लोचाइन, अवथही आदिलाबाद एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय अवथही का भ्रमण किया गया । जिसमें शिक्षकों को निर्देशित किया गया कि वे बच्चों को एफएलएन (फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमेरेसी) प्रशिक्षण के अनुरूप शिक्षण कराएं । ताकि गणित किट का अधिकतम उपयोग करें । और विद्यालय को निपुण भारत मिशन के लक्ष्यों के अनुरूप विकसित करें । इस मौके पर उच्च प्राथमिक विद्यालय अवथही में स्मार्ट क्लास एवं स्मार्ट टीवी के माध्यम से शिक्षण कार्य किया जा रहा था, जिसे देखकर निरीक्षण टीम ने सराहना की । जबकि विशेष रूप से (प्रधानाध्यापक) अंबिका राम द्वारा विज्ञान शिक्षण में किए जा रहे , प्रयोगों की प्रशंसा की गई और विद्यालय को ऐसे ही अभिनव प्रयास जारी रखने के लिए प्रेरित किया गया । सभी शिक्षकों को निर्देशित किया गया कि वे फरवरी माह में आयोजित होने वाले निपुण असेसमेंट के लिए छात्रों को तैयार करें एवं सत्र उपस्थिति के साथ बच्चों का आकलन सुनिश्चित करें। बेहतर शिक्षण कार्य के लिए शिक्षकों को शुभकामनाएं भी दी गईं । इस अवसर पर पुष्पराज यादव, रवींद्र कुशवाहा, राहुल अग्रवाल, अरविंद यादव , अवधेश राय, अंकित राय , रोहित राय, प्रहलाद यादव, फिरोज , एकता शर्मा ,अनुज गौड़ सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।
रिपोर्टर संवाददाता –