उत्तर प्रदेश

डीआईजी ने किया कोतवाली भुड़कुड़ा का वार्षिक निरीक्षण

डीआईजी ने किया कोतवाली भुड़कुड़ा का वार्षिक निरीक्षण

रिपोर्टर – सुजीत कुमार सिंह

गाजीपुर – भुडकुडा कोतवाली का आज दिन वृहस्पतिवार  को डीआईजी रेंज वाराणसी डॉ. ओम प्रकाश सिंह द्वारा वार्षिक निरीक्षण किया गया । जिसमें थाने पर आने वाले फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उस पर तत्काल कार्यवाही करने के साथ ही एच.एस. पर कार्यवाही एवं    भूमि संबंधी विवादों को भी नियमानुसार कार्यवाही करने    के लिए कहा । तत्पश्चात 112 नंबर पर आने वाली सूचनाओं पर तत्काल रिस्पांस देने के लिए कहा । फिर कोतवाली भुडकुडा में स्थित सभी गांव के हिसाब से चौकीदार कम   होने पर थाना प्रभारी को रिपोर्ट बनाकर पुलिस अधीक्षक  को देने के लिए कहा । तत्पश्चात क्षेत्र में पैदल गस्त बढ़ाते  हुए , नकबजनी और चोरी की घटनाओं पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाया जाए । उस बैठक के दौरान थाने में जल निकासी की समस्या पर उन्होंने नाली बनवाने के लिए कहा । कोतवाली भुडकुडा में जल निकासी की समस्या पर पुलिस कर्मियों को हमेशा डेंगू जैसे रोगों का खतरा बना रहता है । इस मौके पर मालखाना, बीट रजिस्टर, महिला हेल्प डेस्क इत्यादि का गहनता से मुआयना करने के बाद 1 असलहो  को हमेशा साफ- सफाई के साथ दुरुस्त रखने का निर्देश  दिया । वहीं मेस के प्राइवेट फॉलोअर की सराहना करते हुए , क्षेत्राधिकार भुडकुडा को शिकायतों को ध्यान से सुनते हुए , कार्यवाही करने का निर्देश दिया । इस मौके पर निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ईरज राजा सहित सैदपुर सीओ शेखर सेंगर व भुड़कुडा सीओ बलराम सहित सभी उप निरीक्षक मौजूद रहे ।

 

रिपोर्टर संवाददाता –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button