उत्तर प्रदेश

डीएम की बड़ी कार्रवाई: सात लेखपाल सस्पेंड ,‌पांच संविदाकर्मी पर एफआईआर दर्ज, CDO के स्टेनो का स्थानान्तरण

डीएम की बड़ी कार्रवाई: सात लेखपाल सस्पेंड,‌पांच संविदाकर्मी पर एफआईआर दर्ज, CDO के स्टेनो का स्थानान्तरण

रिपोर्टर – सुजीत कुमार सिंह

गाजीपुर –  जहां जिलाधिकारी आर्यका अखौरी द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। सात लेखपाल सस्पेंड किए गए हैं, तो     वहीं पांच संविदा कर्मी पर मुकदमा दर्ज किया गया । वहीं सीडीओ  के स्टेनो का तबादला करते हुए , पांच तहसीलदार   को नोटिस जारी किया गया । जिले में आय प्रमाणपत्र जारी करने के नाम पर चल रहे , खेल मामले में बड़ी कार्रवाई हुई       है । डीएम आर्यका अखौरी ने सात लेखपालों को निलंबित, जखनियां तहसील के पांच बार संविदा कर्मी ऑपरेटरों पर मुकदमा दर्ज कराने के  साथ ही 5 तहसीलदारों से स्पष्टीकरण मांगा है । इसके अलावा सीडीओ के स्टेनों का तबादला जमानिया के लिए कर दिया है। वहीं मामला उजागर होने के  बाद डीएम ने यह कार्रवाई की है। डीएम ने सदर, जमानिया, जखनियां, सैदपुर तहसील के एक- एक और कासिमाबाद के तीन लेखपाल को निलंबित कर दिया गया है । जबकि जखनियां में 5 संविदा पर तैनात 5 ऑपरेटर   के खिलाफ भी मुकदमा  दर्ज कराने का आदेश दिया है । इसके अलावा संबंधित पांचो तहसीलों के तहसीलदारों से प्रकरण में स्पष्टीकरण मांगा गया  है। जबकि सीडीओ संतोष कुमार वैश्य  के स्टेनो राधेश्याम  यादव का तबादला जखनिया तहसील के लिए कर दिया गया  है। क्योंकि जांच में यह भी बात सामने आई कि सीडीओ के स्टेनो की बेटी पूजा की नियुक्ति आंगनबाड़ी पद पर मनिहारी ब्लॉक के चौखड़ी में हो गई । सूची देखकर हर कोई हैरान हो गया, क्योंकि पूजा के पति अजीत जौनपुर में सरकारी शिक्षक पद पर तैनात हैं। ग्रामीणों ने शिकायत की तो पता चला कि उन्होंने सालाना आय 42 हजार रुपये दिखाई है। हालांकि शिकायत होते ही पूजा ने पद से त्यागपत्र दे दिया । इसी तरह जिले में चल रही , आंगनबाड़ी भर्ती के दौरान 14 प्रमाणपत्र   ऐसे मिल चुके हैं। इसमें सीडीओ के स्टेनो की बेटी से लेकर शिक्षक, जवान, पुलिस और प्रधान, कोटेदार आदि तक के     नाम शामिल हैं । ऐसे में संबंधित की नियुक्ति को होल्ड कर  जांच शुरू कर दी गई है ।

रिपोर्टर संवाददाता –

Related Articles

Back to top button