डी. डी. पब्लिक स्कूल कादीपुर में आज टीचर वर्क शॉप का हुआ आयोजन

डी. डी. पब्लिक स्कूल कादीपुर में आज टीचर वर्क शॉप का हुआ आयोजन
सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर – डी. डी. पब्लिक स्कूल कादीपुर में आज दिन रविवार को डॉ. सी. बी. सिंह ( फाउंडर, चेयरमैन, आर्याव्रत सहोदया स्कूल कॉम्पलेक्स ( CBSE न्यू दिल्ली) एवं नॉलेज ग्राम इंटरनेशनल स्कूल पटना के फाउंडर & डायरेक्टर के द्वारा टीचर वर्क शॉप का आयोजन हुआ । जिसमें उन्होंने बच्चों के मौलिक विकास कैसे हो , इसके बारे में अध्यापकों को मुख्य बिंदुओं से जानकारी दिया और साथ ही साथ मॉडर्न एंड इनोवेटिव टीचिंग मैथड को कैसे समावेश किया जाए , उसके बारे में बताया । जिससे स्कूल और समाज की उन्नति हो सके । इस कार्यकम में विद्यालय के (प्रबंधक) नरेंद्र नाथ सिंह , (निर्देशक) प्रफुल्ल सिंह , (चीफमेंटर) प्रमोद सिंह स्कूल के (प्रधानाचार्य) जेम्स स्टीफेन सहित सभी अध्यापक उपस्थिति रहे ।
रिपोर्टर संवाददाता –