उत्तर प्रदेश

दिलदारनगर में चेयरमैन ने मां और बेटी के नाम पर आशा आशवी हास्पिटल का कराया उद्घाटन 

दिलदारनगर में चेयरमैन ने मां और बेटी के नाम पर आशा आशवी हास्पिटल का कराया उद्घाटन

सुजीत कुमार सिंह

गाजीपुर  –  दिलदारनगर नगर पंचायत में आज नगर पंचायत अध्यक्ष अविनाश जयसवाल ने अपनी बेटी आशवी जयसवाल  के जन्मदिन पर एक नई पहल करते हुए , अस्पताल का   उद्घाटन किया । इस मौके पर अविनाश जयसवाल ने अपनी   मां और  बेटी के नाम पर ‘आशा आशवी हॉस्पिटल’ का उद्घाटन किया । इस नए अस्पताल के खुलने से स्थानीय लोगों को एक बड़ी सौगात मिली है । जिसमें  डॉक्टर अविनाश चंद्र सिंह ने कहा   यह अस्पताल इलाके के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम    है । यहां पर इलाज, पैथोलॉजी, अल्ट्रासाउंड और    अन्य चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जाएंगी । जिससे लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी । यह हमारे लिए एक बड़ी खुशी की बात है, अब यहां के लोगो को इलाज के लिए दूर    नहीं जाना पड़ेगा ।   यह अस्पताल लोगो के लिए एक वरदान साबित होगा । धन्यवाद अविनाश जी और उनकी पूरी टीम     को । तत्पश्चात इस मौके दिलदारनगर चैयरमैन अविनाश जयशवाल  ने कहा कि आशा आशवी हॉस्पिटल में आप सभी लोगों को मिलेगा पैथोलॉजी, अल्ट्रासाउंड और कई अन्य चिकित्सा सेवाओं का लाभ । अब दिलदारनगर के लोग अपने घर के पास ही स्वास्थ्य सुविधाओं का फायदा उठा सकेंगे ।  हमने यह अस्पताल आपके स्वास्थ्य के लिए शुरू किया है।    मेरा यही लक्ष्य है कि इस क्षेत्र के लोग अब बिना किसी परेशानी के अच्छे इलाज का लाभ उठा सकें ।दिलदारनगर में एक नए अस्पताल के उद्घाटन होने  के बाद उम्मीद है कि यह अस्पताल इस क्षेत्र के लोगों के लिए मददगार साबित होगा । और स्वास्थ्य सेवाओं में एक नया अध्याय लिखेगा ।

रिपोर्टर संवाददाता –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button