दि होमियोपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के डा. राजेश सिंह ने मनाया विश्व होमियोपैथी दिवस

दि होमियोपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के डा. राजेश सिंह ने मनाया विश्व होमियोपैथी दिवस
सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर – विश्व होमियोपैथी दिवस पर (पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष) उतर प्रदेश दि होमियोपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के डा० राजेश सिँह गाजीपुर द्वारा 10 अप्रैल को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हम इस दिन को होम्योपैथी के जन्मदाता डा० हैनिमैन के जन्मदिन, और विश्व होम्योपैथी दिवस के रूप में मनाते है । जिनकी की ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाई दिया । इस होम्योपैथी की नींव डॉ. सैम्युअल हैनीमैन ने 1796 में रखी थी । लेकिन भारत में यह जितनी गहराई से रची – बसी है , वह देखना गर्व की बात है । आज हमारे देश में 3.45 लाख से ज्यादा पंजीकृत होम्योपैथिक चिकित्सक , 277 मेडिकल कॉलेज और 384 दवा GMP प्रमाणित कंपनियां हैं । ये सब मिलकर भारत में एक मजबूत और भरोसेमंद स्वास्थ्य प्रणाली को बढ़ावा दे रहे हैं । और ये होमियोपैथी के चिकित्सक सामान्य दिनों में तो होमियोपैथी से चिकित्सा में योगदान दे ही रहे है , जबकि इस महामारी में भी रोग के फैलाव को रोकने में मदद कर रहे है । कोरोना में आयुष मंत्रालय की गाइडलाइंस के अनुसार होम्योपैथी दवाओं से बहुत बड़ी आबादी को कोरोना से बचने में मदद किया गया था । और असाध्य बीमारियों के इलाज में आज भी होम्योपैथी प्रचलित है । जरूरत है , सरकार और आयुष मंत्रालय को इस पद्धति में अनुसंधान करने की । ताकि आम जनमानस को इसका और फायदा मिल सके ।
रिपोर्टर संवाददाता –