दुल्लहपुर पुलिस ने फर्जी पुलिस बनकर वसूली करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार
दुल्लहपुर पुलिस ने फर्जी पुलिस बनकर वसूली करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार
सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर – अपराध तथा अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे , अभियान के तहत दुल्लहपुर पुलिस ने मऊ बार्डर पर स्थित सरसेना मार्केट में संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चेकिंग की जा रही थी कि अचानक स्थानीय थाना पर पंजीकृत मु0 अ0 सं0 133/24 धारा 419, 420, 406, 504, 506, 389 भादवि बनाम विरेन्द्र यादव पुत्र भजुराम नि0 अज्ञात को मुकदमा पंजीकृत किया गया था। उस मुकदमे में वादिनी से फर्जी पुलिस की वर्दी पहनकर नौकरी दिलाने के नाम पर 240000 रु0 जबरन वसूल करने व वादिनी द्वारा अपना पैसा मांगने पर वादिनी को गाली- गुप्ता व जान माल की धमकी देने वाले अभियुक्त को जलालाबाद से गिरफ्तार कर विधित कारवाई किया गया । इनको गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0 नि0 सर्वजीत यादव , का0 राजा गौड , का0 विक्की गौड थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर रहे ।
रिपोर्टर संवाददाता –