दुस्साहस: गलत काम करने के लिए छात्रा को बीच रास्ते पर रोका , विरोध किया तो पीट-पीट कर तोड़े हाथ-पैर , दर्ज हुआ मुकदमा









दुस्साहस: गलत काम करने के लिए छात्रा को बीच रास्ते पर रोका , विरोध किया तो पीट-पीट कर तोड़े हाथ-पैर , दर्ज हुआ मुकदमा
सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर में एक लड़की को कोचिंग जाते समय बदमाशों ने बुरी तरह से पीटा है । पहले तो उन्होंने उसके साथ अश्लील हरकत करने की कोशिश की , लेकिन जब छात्रा ने विरोध किया तो बदमाशों ने उसे मरणासन्न होने तक पीटा । जिसमें छात्रा का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है । जानकारी के अनुसार
गाजीपुर के एक गांव में बदमाशों ने हैवानियत की हदें पार कर दीं । जहां बदमाशों ने कोचिंग पढ़ने जा रही , एक छात्रा को जबरन रोका और उसके साथ गलत हरकत करने की कोशिश की । जब लड़की ने विरोध किया तो सभी ने उसे बुरी तरह पीट दिया । जिससे लड़की बेहोश हो गई । जबकि बदमाशों ने इसके बाद भी लड़की को पीटना जारी रखा और उसके हाथ-पैर भी तोड़ दिए । लड़की को मरणासन्न छोड़कर बदमास वहां से चलते बने । मामला शादियाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव का है. जहां की एक महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी नातिन 29 जनवरी की सुबह अपने घर से कोचिंग के लिए शादियाबाद जा रही थी । उसी वक्त रास्ते में कुछ लोगों ने लड़की को घेर लिया । इसके बाद बदमाश उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगे । लड़की ने यह बर्दाश्त नहीं किया और उसने बदमाशों का विरोध किया । जब वह विरोध कर रही थी , तभी उसे घेरे लोगों ने उसे पीटना शुरू कर दिया । बदमाशों ने उसे बुरी तरह से पीटा है । जिससे उसके हाथ -पैर में गंभीर चोटें आई हैं ।
बता दें कि छात्रा अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई करती है । लड़की फिलहाल इंटर की छात्रा है । जिसके लिए वह गांव में ही कोचिंग भी कर रही थी । छात्रा की इच्छा है कि वह आगे की पढ़ाई करे । सभी आरोपियों ने लड़की को लाठी और डंडों से पीटा है , जिससे उसका सिर भी फट गया और वह बेहोश हो गई । बेहोशी की हालत में भी सभी ने उसे पीटना जारी रखा और उसके हाथ-पैर में कई फैक्चर किए हैं । आरोपी उस लड़की को मरा हुआ समझकर चले गए , उनके जाने के बाद किसी तरह से महिला को इसकी जानकारी मिली कि उसकी नातिन के साथ इस तरह का कृत्य किया गया है । लड़की की नानी इलाज के लिए छात्रा को मनिहारी ले गई , जहां पर डॉक्टर ने बेहोशी की हालत देखते हुए , गाजीपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर किया । फिलहाल छात्रा का इलाज गाजीपुर के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है । वहीं इस घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने चार नामजद आरोपियों के साथ पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 61 (2), 76, 110, 191 (2), 115 (2) और 126 (2) बीएनएस 2023 के तहत मामला दर्ज कर लिया है । पुलिस फिलहाल आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है ।






रिपोर्टर संवाददाता –





