उत्तर प्रदेश

नंदगंज में हाईवे किनारे स्थित बलवंत गेस्ट हाउस में एसडीएम  व सीओ ने मारा छापा, आपत्तिजनक अवस्था में 6 जोड़े धराए , हुआ सील

नंदगंज में हाईवे किनारे स्थित बलवंत गेस्ट हाउस में एसडीएम  व सीओ ने मारा छापा, आपत्तिजनक अवस्था में 6 जोड़े धराए , हुआ सील

सुजीत कुमार सिंह

बलवंत गेस्ट हाउस बना अय्याशियों का अड्डा । ग्रामीणो की धरना प्रदर्शन पर अधिकारियों ने किया सिल

गाजीपुर –  बीते दिनों जमानियां में स्थित एक गेस्ट हाउस में छापेमारी के दौरान आपत्तिजनक अवस्था में युवक – युवतियों  के पकड़े जाने के बाद आज सैदपुर के एसडीएम , भुड़कुड़ा सीओ व नंदगंज थाने की पुलिस ने बलवंत गेस्ट हाउस पर छापेमारी करके वहां रंगरेलियां मनाते हुए , 6 जोड़े युवक – युवतियों को पकड़ा और फिर बलवंत गेस्ट हाउस को सीज    कर दिया । इस कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया । जबकि नंदगंज थाना क्षेत्र के रामपुर बंतरा में हाईवे रोड़ पर स्थित  बलवंत गेस्ट हाउस के नाम से बेहद चर्चित गेस्ट हाउस है ।    उक्त गेस्ट हाउस के बाबत आए दिन शिकायत मिलती थी कि वहां पर अवैध गतिविधियां होती हैं । जिसके बाद एसडीएम रवीश गुप्ता सहित भुड़कुड़ा सीओ व नंदगंज थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने देर शाम को मय फोर्स के साथ बलवंत गेस्ट हाउस पर छापेमारी की । छापेमारी के बाद हड़कंप मच गया । उनके साथ मौजूद महिला व पुरूष पुलिसकर्मियों ने तत्काल गेस्ट हाउस के सभी कमरों को खुलवाया तो अंदर से 6 युवतियां व 6 युवक कमरों में रंगरेलियां मनाते हुए मिले। छानबीन में कमरों से आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ । जिसके बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए , एसडीएम ने गेस्ट हाउस को सीज कराया और पकड़े गए जोड़ों के परिजनों को सूचना दी और फिर उन्हें बुलाकर चेतावनी देते हुए , उन्हें छोड़ दिया गया । इधर पकड़े जाने के बाद पकड़े गए जोड़े हलकान हो गए और पुलिस को देखकर थर – थर कांपने लगे और अपनें अपने मुंह को ढंकते  हुए , परिजनों को कुछ भी न बताने की गुहार लगाने लगे ।    इधर स्थानीय लोगों ने बताया कि गेस्ट हाउस की आड़ में    काफी समय से यहां पर आपत्तिजनक कार्य किया जा रहा      था । जबकि कुछ पत्रकारों ने इनकी खबर प्रकाशित करते हुए ,  क्षेत्रिय थानाध्यक्ष को अवगत कराया था । लेकिन उनकी मिली भगत से ही गेस्ट हाउस में अबैध धंधा फल फूल रहा था । इसके लिए ये गेस्ट हाउस पूरे क्षेत्र में चर्चित था । यहां पर काफी दूर से जोड़े आते थे । जबकि ग्रामीणो ने प्रदर्शन कर अधिकारीयो को बताया तो संज्ञान में लेते हुए , आवश्यक कार्रवाई किया गया । इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि गेस्ट हाउस को सील करके संचालक के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की गई है । आपको बता दें कि उक्त गेस्ट हाउस पर पूर्व में भी छापेमारी करके चेतावनी दी जा चुकी थी। लेकिन दबंग संचालक बलवंत यादव बेखौफ होकर इस गेस्ट हाउस में गोरख धंधा चलाता रहा ।

रिपोर्टर संवाददाता –

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button