उत्तर प्रदेश

निवेशक जागरूकता अभियान के तहत विश्व निवेशक सप्ताह का हुआ आयोजन

**निवेशक जागरूकता अभियान के तहत विश्व निवेशक सप्ताह का हुआ आयोजनक**

सुजीत कुमार सिंह

*वित्तीय जागरूकता पर किया गया विशेष जोर*

(गाजीपुर): डायट सैदपुर में उपशिक्षा निदेशक हेमंत राव    के निर्देशन में आज दिन शुक्रवार को आयोजित निवेशक जागरूकता अभियान के अंतर्गत विश्व निवेशक सप्ताह मनाया गया । इस अवसर पर वित्तीय साक्षरता का प्रशिक्षण सेबी (भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड) के रिसोर्स  पर्सन अभिषेक आनंद द्वारा प्रदान किया गया । इस प्रशिक्षण के दौरान वित्तीय प्रबंधन, निवेशक शिक्षा, और डिजिटल पेमेंट के महत्त्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी    गई । इस कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों को बताया गया कि निवेश और वित्तीय प्रबंधन की समझ वर्तमान समय में बेहद आवश्यक है। डिजिटल पेमेंट के बढ़ते उपयोग के चलते  इसमें संभावित धोखाधड़ी से बचने के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी गई । जिसमें कार्यक्रम समन्वयक डायट प्रवक्ता हरिओम प्रताप यादव ने कहा कि शिक्षण प्रशिक्षण के साथ – साथ बच्चों को वित्तीय प्रबंधन की भी जानकारी प्राप्त हो  रही है, जो उनके भविष्य के लिए अत्यंत लाभकारी होगी । उन्होंने डिजिटल पेमेंट करते समय OTP जैसी संवेदनशील जानकारी साझा न करने की महत्ता पर भी जोर दिया । जिससे फ्रॉड का शिकार होने से बचा जा सके। इस अवसर पर डायट सैदपुर के प्रवक्ता डॉ. अभय चंद्रा, अर्चना सिंह, निधि सोनकर, राजवंत सिंह, आलोक तिवारी, नवल गुप्ता और राकेश यादव भी उपस्थित रहे । जिन्होंने अपने अनुभव और विचार साझा किए । सभी ने मिलकर छात्रों को निवेशक बनने और अपने भविष्य के लिए वित्तीय योजनाएं बनाने के लिए प्रेरित किया । इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को न केवल वित्तीय साक्षरता से जोड़ना था, बल्कि उन्हें भविष्य    में स्मार्ट निवेशक बनने के लिए तैयार करना भी था ।

रिपोर्टर संवाददाता –

Related Articles

Back to top button