पशु व मत्स्य पालक किसानों को 4 प्रतिशत ब्याज दर पर मिलेगा ऋण – जिलाधिकारी आर्यका अखौरी

पशु व मत्स्य पालक किसानों को 4 प्रतिशत ब्याज दर पर मिलेगा ऋण – जिलाधिकारी आर्यका अखौरी
सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर। अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के आलोक में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने की अध्यक्षता में जिला सहकारी विकास समिति (डी सीडीसी) की बैठक की कलेक्टेªट सभागार (रायफल क्लब) गाजीपुर में सम्पन्न हुआ। बैठक में साहयक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता द्वारा अवगत कराया पशुपालक, मत्स्य, पालक किसानों को समिति सदस्य बनाकर कम व्याजदर 4 प्रतिशत पर ऋण उपलब्ध कराना। वी-पैक्स/समिति स्तर पर जनऔषधि केन्द्र की स्थापना करके किफायती दर पर दवायें उपलब्ध कराना, बी-पैक्स/समितियों पर जनसेवा केन्द्र 42 से बढाकर 60 तक ले जाना एवं समितियों को आर्थिक रूप से सशक्त करना, बी-पैक्स समिति को दुग्ध संग्रहण केन्द्र के रूप में विकसित कर क्षेत्र के पशुपालकों को आर्थिक रूप से सबल बनाना, इफको द्वारा ड्रोन से उर्वरक का छिड़काव की उपलब्धता जनपद के सभी विकासखण्डों में सुनिश्चित करना एवं समितियो पर ड्रोन सेवा का कार्य कराना। जनपद के जिस समिति पर सहकारिता के सभी नवीन कार्य हो, उनको माडल पैक्स के रूप में चयनित करना एवं क्षेत्र पंचायत से उन समितियों का कायाकल्प कराना। विकास खण्ड स्तर पर पशुपालन विभाग द्वारा बी-पैक्स पर कैम्प लगाकर पशुओं के टीकाकरण एवं पशुपालन विभाग की योजनाओं के प्रति जागरूकता फैलाना।जिलाधिकारी ने ए0आर0कॉपरेटिव को निर्देशित किया की चौपाल लगाकर सहकारिता विभाग की लाभ के बारे में जानकारी दी जाय, जिससे अधिक से अधिक समिति का गठन किया जा सके व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ मिल सके। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, ए0आर0कॅापरेटिव एवं सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर संवाददाता –