प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर भाजयुमों ने किया रक्तदान*
*प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर भाजयुमों ने किया रक्तदान*
सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन अवसर पर महर्षि विश्वामित्र स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय के द्वारा नियंत्रित जिला चिकित्सालय के रक्त कोष विभाग मे भाजयुमो जिलाध्यक्ष विश्व प्रकाश अकेला के नेतृत्व में कई दर्जन भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन अवसर पर प्रत्येक वर्षो के भांति रक्तदान किया । जिसमें मौसम खराब होने के बावजूद युवाओं ने इस अवसर पर भारी संख्या में रक्तदान कर जन सेवा व राष्ट्र सेवा में अपनी निष्ठा को जताया । इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विश्व प्रकाश अकेला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के विकास और समाज के गरीबों, पिछड़ो, महिलाओं, युवाओं, दलितों, मजदूरों के जीवन को समाज की मुख्य धारा से जोड़कर समर्पित रुप से काम कर रहे है । इस नेक कार्य के लिए युवा मोर्चा कार्यकर्ता उत्साह के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर रक्तदान कर अपनी बधाई और शुभकामना प्रेषित किया है । भाजयुमो के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आशुतोष सिंह ने कहा कि युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का देश सेवा के प्रति समर्पित जीवन को लेकर युवाओं में भारी उत्साह है । भाजयुमो कार्यकर्ता प्रधानमंत्री के जन्मदिन अवसर पर उनसे प्रेरणा लेकर रक्तदान किया है । और सेवा समर्पित जीवन में अपनी निष्ठा जताया है । इस मौके पर रक्तदान करने वालों में भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश राजभर, जिला महामंत्री अविनाश सिंह, विवेकानंद राय, डा रजनीश सिंह, मनोज सिंह, सशांक राय, ऋषभ राय, संतोष सिंह, अभिषेक सिंह, आशुतोष कुशवाहा आदि ने रक्तदान किया । इस अवसर पर जिला प्रभारी डा. राकेश त्रिवेदी, जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, भानुप्रताप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेश सिंह, ओमप्रकाश राय, प्रवीण सिंह, शशिकांत शर्मा, नितीश दुबे, मयंक जायसवाल, विशाल चौरसिया, राम नरेश कुशवाहा सहित आदि अन्य लोग उपस्थित थे।
रिपोर्टर संवाददाता –