बच्चे को बेरहमी से पीटना जितेंद्र सिंह (अध्यापक) को बड़ा महंगा हुआ मुकदमा दर्ज

बच्चे को बेरहमी से पीटना जितेंद्र सिंह (अध्यापक) को पड़ा महंगा , हुआ मुकदमा दर्ज
सुजीत कुमार सिंह
SSN पब्लिक स्कूल डंडापुर में अध्यापकों ने बच्चे को बेरहमी से पिटा
गाजीपुर मरदह थाना क्षेत्र में स्थित एसएसयन पब्लिक स्कूल डंडापुर में एक बच्चे को बेरहमी से पीटकर पिछवाड़ा लाल कर देने के कारण जितेंद्र सिंह (अध्यापक) के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया है । जानकारी के अनुसार बिते शुक्रवार के दिन अंश सिंह पुत्र अशोक सिंह निवासी दुर्खुशी रोज की भांति विद्यालय गया था । जिसमें जितेंद्र सिंह (अध्यापक) द्वारा नाउन व प्रोनाउन की परिभाषा पूछे जाने के दौरान अंश सिंह द्वारा नहीं बताए जाने पर गंभीर रूप से मारपीट कर घायल कर दिया गया । लगातार पिछवाड़े में एक ही स्थान पर पीटे जाने पर छात्र ने अपने कक्षा में चिखने- चिल्लाने के बाद लोटने लगा । तब जाकर जितेंद्र सिंह (अध्यापक) ने बच्चों को पीटने से छोड़ा । ऐसे में गंभीर रूप घायल बच्चे के माता -पिता ने नाराजगी व्यक्त करते हुए , विद्यालय पर शिकायत करने के दौरान अध्यापकों ने परिजनों से बदसलूकी करने लगे । जिंससे परिजनों ने नराजगी व्यक्त करते हुए, आज मरदह थाने पर मुकदमा पंजीकृत कराया । इस दौरान विद्यालय के संरक्षक राघवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह द्वारा बच्चे के प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हुए , शिक्षक को विद्यालय से निकालने का आदेश दिया । तथा इस घटना के प्रति बच्चे सहित परिजनों को अध्यापक के खिलाफ कार्रवाई कराने के लिए आश्वासन भी दिया । इस घटना की जानकारी जब मरदह कोतवाल तारावती यादव से लिया गया तो उन्होंने कहा कि बच्चे के परिजनों द्वारा शिकायत किया है अध्यापकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। और उनकी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा ।
रिपोर्टर संवाददाता –