बिजली विभाग के एसडीओ सहित जेई ने अपने टीम के साथ मारा छापा , गांव में मचा हड़कंप

बिजली विभाग के एसडीओ सहित जेई ने अपने टीम के साथ मारा छापा , गांव में मचा हड़कंप
एक मुस्त समाधान योजना के तहत ग्रामीणो में चलाया अभियान
सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर – बिरनो विद्युत विभाग उपकेंद्र के एसडीओ चंद्रमोहन द्वारा आज दिन रविवार को बिरनो एवं पृथ्वीपुर के जेई इश्तियाक अलि ने अपने पूरी टीम के साथ ग्राम सभा गुलाल सराय के मीरपुर , अडरिया , सरया सहित बीरबलपुर गांव में स्थित सोनपुर में बिजली चोरी करने वाले लोगों की जांच किया । जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया । बारी बारी से फर्जी लाईट जलाने वाले लोगों ने अपना अपना तार हटाने लगे । इस अभियान के तहत समस्त क्षेत्र के लाईनमैन ने घर घर जाकर बिजली के फर्जी लाईट जलाने वाले लोगों को कनेक्शन कराने के लिए कहा । इस दौरान मौके का निरीक्षण करने आए एसडीओ ने बकायेदार उपभोक्ताओं को आगाह करते हुए , अपील किया कि जिस उपभोक्ताओं का पांच हजार से ऊपर के बकाया बिल है , वे लोग तत्काल एकमुश्त समाधान योजना का लाभ लेते हुए , अपना पंजीकरण कराकर बकाया बिल यथाशीघ्र जमा कर दे । अन्यथा की स्थिति में बकायेदार उपभोक्ताओं के ऊपर विद्युत चोरी, बकाया बिल पर एफआईआर दर्ज कराकर राजस्व विभाग द्वारा वसूली कराई जाएगी । अगर उसके बाद भी बकाया बिल जमा नहीं हुआ तो उनकी कनेक्शन काट दिया जाएगा । एक मुश्त समाधान योजना का कार्यक्रम 15 जनवरी से 31 जनवरी तक चलेगा । जिसमें किसान लोगों को लाभ मिलेगा । इस चेकिंग टीम में अवर अभियंता इश्तियाक अहमद सहित सौरभ यादव , बृजेश , नरसिंह , श्रीराम , महातिम , हरिकेश , सिकंदर , इत्यादि लोग मौजूद रहे ।
रिपोर्टर संवाददाता –