बिरनो पुलिस ने 2 वारण्टी अभियुक्त को किया गिरफ्तार*
*बिरनो पुलिस ने 2 वारण्टी अभियुक्त को किया गिरफ्तार*
सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर – अपराध तथा अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे , अभियान के तहत बिरनो थानाध्यक्ष संजय कुमार मिश्र के साथ समस्त टीम द्वारा आज दिन मंगलवार को चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन व दबिश वारण्टी में रवाना थे कि मा0 न्यायालय गाजीपुर द्वारा जारी गिरफ्तारी के अधिपत्र के क्रम में वारण्टीगण नन्दलाल बिन्द पुत्र हरिद्वार बिन्द नि0 ग्राम गोरया पारा एवं रमेश पुत्र मन्नू निवासी ग्राम चकगनी थाना बिरनो जनपद गाजीपुर के घऱ पर दबिश दी गई । जिसमें वारण्टीयो को घऱ से गिरफ्तार करते हुए , विधिक कार्यवाही की गई । इनको गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष संजय कुमार मिश्र, उ0 नि0 विजय नारायन राय , उ0 नि0 संजय कुमार यादव , का0 अमित कुमार , का0 विपिन कुमार , का0 रामदेव , का0 नवीन कुमार थाना बिरनो जनपद गाजीपुर रहे।
रिपोर्टर संवाददाता –