उत्तर प्रदेश

बिरनो ब्लॉक कार्यालय में कुम्भकरणी की निद सो रहे कर्मचारी

बिरनो ब्लॉक कार्यालय में कुम्भकरणी की निद सो रहे कर्मचारी

रिपोर्टर – सुजीत कुमार सिंह

गाजीपुर –  जहां बिरनो ब्लॉक परिसर के कार्यालय में आज   दिन मंगलवार को स्थापना बाबू मकेश्वर राम का कुम्भकरणी नींद में सोते हुए , वीडियो वायरल हो रहा है । जबकि पिछले  कई वर्षों  से लगातार बिरनो ब्लॉक परिसर के कर्मचारीयों   सहित सफाई कर्मचारीयों का सोते हुए, वीडियो वायरल होता रहा है । फिर   भी बिरनो ब्लॉक के कर्मचारियों सहित सफाई कर्मचारीयों में कोई बदलाव नहीं देखा गया है । ऐसे कारनामे   को पत्रकारों द्वारा लगातार जिले सहित ब्लॉक के अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी सोने वाले कर्मचारी के ऊपर कारवाई नहीं हो पाती है । अब देखना है कि बिरनो ब्लॉक कार्यालय में कुम्भकरणी की नींद सोने वाले स्थापना बाबू  मकेश्वर राम के ऊपर कारवाई हो पाती है या नहीं । जबकि पत्रकार द्वारा स्थापना बाबू मकेश्वर राम को जगाने के बाद      भी उन्होंने बिमारी होने का हवाला देते हुए , फिर से कुम्भकरणी की नींद पूरी करने में जुट गए ।

रिपोर्टर संवाददाता –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button