बिरनो ब्लॉक प्रमुख राजन सिंह के एकलौते पुत्र की मृत्यु में दिग्गजों का लगा जमावड़ा
बिरनो ब्लॉक प्रमुख राजन सिंह के एकलौते पुत्र की मृत्यु में दिग्गजों का लगा जमावड़ा
सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर – भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व बिरनो ब्लाक के ब्लाक प्रमुख राजन सिंह के एकलौते पुत्र मानस सिंह (17 वर्ष ) का आज वाराणसी में चिकित्सा के दौरान हृदय गति रुकने से निधन हो गया । इस घटना की जानकारी होने पर वाराणसी से पार्थिव शरीर सकलेनाबाद स्थित आवास पर पहुंचते ही भाजपा नेताओं , जनप्रतिनिधियों , सगे , समबन्धियो तथा क्षेत्रीय जनता मे शोक की लहर दौड़ गई । इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह व (एम.एल.सी.) विशाल सिंह (चंचल) व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पंकज सिंह (चंचल) ने निधन पर शोक व्यक्त करते हुए , संवेदना प्रकट किया । इस मौके पर सांत्वना व्यक्त करने वालों में विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह (चंचल) , (पूर्व जिलाध्यक्ष) भानुप्रताप सिंह, प्रवीण सिंह , डॉ. विरेन्द्र यादव (विधायक) , जिला पंचायत अध्यक्ष (प्रतिनिधि) पंकज सिंह “चंचल” , ओमप्रकाश राय , दयाशंकर पांडेय , (ब्लाक प्रमुख) अवधेश राय , धर्मेन्द्र सिंह , डा प्रदीप पाठक , संकठा प्रसाद मिश्र , जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा , अनिल राजभर , योगेश सिंह , मन्नू राजभर , अभिमन्यु सिंह , लल्लन सिंह , अभय सिंह , साधना राय , किरन सिंह सहित ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य सहित बिरनो ब्लॉक के समस्त अधिकारी लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्टर संवाददाता –