उत्तर प्रदेश

मरदह के अष्टभुजी कॉलोनी में खिचड़ी मिलन समारोह हुआ सम्पन्न

मरदह के अष्टभुजी कॉलोनी में खिचड़ी मिलन समारोह हुआ सम्पन्न

सुजीत कुमार सिंह

गाजीपुर – मरदह ब्लॉक क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बगल में स्थित अष्टभुजी कॉलोनी में आज दिन शनिवार को खिचड़ी मिलन समारोह का कार्यक्रम संपन्न किया गया । इस खिचड़ी मिलन समारोह के दौरान क्षेत्र के सभी सम्मानित लोगों ने आकर एक दूसरे के साथ मिलजुल कर सुख-दुख करते हुए , भाईचारे का नाता बनाए रखने का अपील किया । तत्पश्चात  (पूर्व ब्लाक प्रमुख) विजय बहादुर सिंह ने कहा कि आज कल का समय बड़ा ही व्यस्त का समय माना जाता है , लेकिन ऐसे नेक कार्यो के लिए तथा एक दूसरे से सुख-दुख में भाग लेने के लिए जरूर समय निकालकर मिलना चाहिए । ताकि एक दूसरे के काम आ सके । इस मौके पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कहा कि आज के समय में युवा छोटे-बड़े का ध्यान न रखते हुए , गलत रास्ते पर चलने के लिए मजबूर हो जाता है । इसी कारण से एक दूसरे    के सुख- दुख में भाग लेकर छोटे बड़ों का ध्यान रखना चाहिए । इस मौके पर राजेश सिंह , प्रदीप सिंह , सुशील पटवा , विनोद जायसवाल , पीयूष पांडेऊ , यशवंत सिंह , प्रेम नारायण सिंह , राजेश सिंह इत्यादि लोग मौजूद रहे । इस मौके पर आए हुए , सभी लोगों का आर्यन सिंह (पत्रकार ) , आयुष्मान सिंह “अंकुश” , आकाश सिंह ने आभार व्यक्त किया ।

रिपोर्टर संवाददाता –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button