उत्तर प्रदेश
मरदह ब्लॉक के प्रभारी एडीओ पंचायत की जिम्मेदारी संभालेंगे प्रभाकर पांडेय

मरदह ब्लॉक के प्रभारी एडीओ पंचायत का जिम्मेदार संभालेंगे प्रभाकर पांडेय
सुजीत कुमारसिंह
गाजीपुर – मरदह ब्लॉक में खाली पड़ा एडियो पंचायत का चार्ज आज दिन बुधवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर ग्राम पंचायत अधिकारी प्रभाकर पांडेय को मरदह का प्रभारी एडियो पंचायत बनाया गया है । जिसकी सूचना खंड विकास अधिकारी अनुराग राय द्वारा दिया गया । जबकि पिछले हफ्ते विजिलेंस की टीम द्वारा एडियो पंचायत कौशल किशोर सिंह को ₹5000 रंगे हाथ घुस लेते हुए , पकड़ा था । उसके बाद से उनके कार्यालय का ताला बंद रहता रहा । इस मामले को जिलाधिकारी ने संज्ञान में लेते हुए , तत्काल प्रभाव से पिछले कई वर्ष पहले भी एडियो पंचायत का चार्ज संभाल चुके प्रभाकर पांडेय को प्रभारी एडियो पंचायत बनाया गया है ।
रिपोर्टर संवाददाता –