माया सिंह (ग्राम प्रधान) रानीपुर के तेरहवीं में दिग्गजों का लगा जमावड़ा

माया सिंह (ग्राम प्रधान) रानीपुर के तेरहवीं में दिग्गजों का लगा जमावड़ा
सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर – मरदह ब्लॉक क्षेत्र के रानीपुर गांव की (ग्राम प्रधान) माया सिंह के तबियत खराब हो जाने के कारण बिते 14 मई दिन बुधवार को आकस्मिक निधन हो गया था । जानकारी के अनुसार माया सिंह की कई वर्षों से तबियत खराब चल रही थी । जिनको लेकर मरदह ब्लॉक प्रमुख (प्रतिनिधि) धर्मेंद्र कुमार सिंह उर्फ चमचम सिंह काफी परेशान रहते थे । जबकि कुछ ही दिन पहले (ग्राम प्रधान) माया सिंह ने अपनी बिटिया रानी की शादी भी की थी । बिटिया रानी के शादी की 6 दिन बाद ही इनकी तबियत बिगड़ने के कारण हास्पिटल में मौत हो गई । जिससे गांव में ही नहीं बल्कि पूरे ब्लॉक क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी । ऐसे में पैतृक गांव रानीपुर में आज दिन सोमवार को इनकी तेरहवीं का कार्यक्रम सम्पन्न किया गया । जिसमें दिग्गजों का जमावड़ा लगा रहा । इस मौके पर जो भी आता था , सर्व प्रथम दिवंगत (ग्राम प्रधान) माया सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए , नमन करता था । और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता था । इस मौके पर मरदह ब्लॉक क्षेत्र के सभी सम्मानित ग्राम प्रधान सहित ब्लॉक प्रमुख एवं भाजपा नेता , समाजवादी पार्टी के नेता व समाजसेवी लोग मौजूद रहे ।
रिपोर्टर संवाददाता –