उत्तर प्रदेश

मुख्‍तार अंसारी की पत्‍नी आफसा अंसारी की दो करोड़ की बेनामी संपत्ति को पुलिस ने किया कुर्क

मुख्‍तार अंसारी की पत्‍नी आफसा अंसारी की दो करोड़ की बेनामी संपत्ति को पुलिस ने किया कुर्क

रिपोर्टर – सुजीत कुमार सिंह

खबर गाजीपुर जिले से है । जहां शासन द्वारा चिन्हित      अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे , अभियान     के तहत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली द्वारा प्रेषित आख्या पर पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा की गई , संस्तुति के आधार     पर जिलाधिकारी गाजीपुर द्वारा पारित कुर्की आदेश अंतर्गत धारा 14 (1) उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत IS – 191   गैंग सरगना स्व० मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी  द्वारा अर्जित अचल बेनामी सम्पत्ति फ्लैट नं0 1402 चेल्सिया टावर, विभूति खण्ड, गोमती नगर लखनऊ जिसकी अनुमानित बाजारू कीमत 2 करोड़ रुपये है । जिनको आज दिन मंगलवार को कुर्क कर जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी । जबकि अभियुक्ता आफसा अंसारी द्वारा एक गिरोह बनाकर लोक व्यवस्था को अस्त- व्यस्त करने अपने तथा अपने गैंग के   सदस्यों के लिए आर्थिक, भौतिक व दुनियाबी लाभ प्राप्त    करने के उद्देश्य से आपराधिक कार्य तथा समाज विरोधी क्रियाकलापों में अर्जित बेनामी अचल संपत्ति जो कि FLUME PETROCHEMS PVT LTD के नाम से क्रय किया गया है । जिसको कुर्क कर जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी है ।अभियुक्ता व इसके गिरोह सदस्यों व आपराधिक सहयोगियों  एवं धन के समायोजकों द्वारा विभिन्न कम्पनियों Glorize Landdevelopers Pvt Ltd, Aaghaaz Engineering Project Ltd व M/S Vikash Construction, Inizio Network Solution Pvt Ltd    का संचालन किया गया  तथा इनके माध्यम से अभियुक्ता व इसके आपराधिक सहयोगियों द्वारा संगठित अपराधों से   अर्जित धन का अंतरण करते हुए , चल-अचल सम्पत्तियां   अपनें व अपनें गैंग के सदस्यों के आर्थिक, भौतिक व दुनियाबी लाभ के लिए अवैध सम्पत्तियाँ अर्जित की गयी हैं । कुर्क की गयी भ-सम्पत्ति का विवरण- दिनांक 09.06.2021 को FLUME PETROCHEMS PVT LTD के नाम से फ्लैट नं0 1402 चेल्सिया टावर, विभूति खण्ड, गोमती नगर लखनऊ में क्रय किया गया, जिसकी अनुमानित बाजारू कीमत रू0 02 करोड़ (दो करोड़) है।

रिपोर्टर संवाददाता –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button