यूपी एसटीएफ और झारखंड पुलिस के संयुक्त अभियान में शार्प शूटर अनुज कनौजिया हुआ ढेर

यूपी एसटीएफ और झारखंड पुलिस के संयुक्त अभियान में शार्प शूटर अनुज कनौजिया हुआ ढेर
सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर। – यूपी एसटीएफ और झारखंड एसटीएफ के संयुक्त अभियान में कुख्यात शार्प शूटर अनुज कनौजिया आज दिन शनिवार की देर रात जमशेदपुर में मुठभेड़ के दौरान मारा गया । इस कार्रवाई में यूपी एसटीएफ के डीएसपी डीके शाही समेत कुछ पुलिसकर्मी घायल हुए हैं । जानकारी के अनुसार शनिवार रात करीब 12 बजे गोविंदपुर इलाके में हुई । इस मुठभेड़ में पुलिस को सूचना मिली थी कि जनता मार्केट के पास एक घर में ढाई लाख का इनामी अनुज कनौजिया छिपा हुआ है । यूपी एसटीएफ ने झारखंड पुलिस के साथ मिलकर घर को घेर लिया । लेकिन खुद को घिरता देख अनुज ने पुलिस पर बम फेंकने और फायरिंग करने की कोशिश की । पुलिस और अपराधी के बीच करीब 25 राउंड गोलियां चलीं । जिसमें अनुज ढेर हो गया और डीएसपी घायल हो गए । जबकि घायल डीएसपी को टाटा मेन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है । पुलिस ने मौके से बम, गोलियां और अन्य हथियार बरामद किए हैं । अनुज कनौजिया मऊ जिले के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के बहलोलपुर गांव का निवासी था । दो दिन पहले ही यूपी डीजीपी ने उस पर ढाई लाख का इनाम घोषित किया था । उस पर मऊ, गाजीपुर और आजमगढ़ में कुल 23 आपराधिक मामले दर्ज थे, जिनमें गैंगस्टर एक्ट समेत कई संगीन अपराध शामिल थे ।मुख्तार अंसारी की मौत के बाद उसके गैंग के कई शूटर भूमिगत हो गए थे, लेकिन यूपी एसटीएफ लगातार अभियान चला रही थी । तीन महीने से एसटीएफ उसकी तलाश में थी और अंततः जमशेदपुर में उसे ढेर कर दिया गया।
रिपोर्टर संवाददाता –