राज्यसभा सांसद ने सीएम व शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र
राज्यसभा सांसद ने सीएम व शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र
सुजीत कुमार सिंह
गाज़ीपुर – राज्यसभा सांसद डा. संगीता बलवंत ने जनपद केंद्रीय विद्यालय के स्थायी भवन निर्माण हेतु भूमि आवंटित करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व शिक्षा मंत्री को पत्र लिखा । राज्यसभा सांसद ने कहा कि गाजीपुर शहीदों की धरती है, हमारे जनपद के अत्यधिक संख्या में सैनिक, सेना व अर्धसैनिक बलों में कार्यरत हैं,अनेक सैनिकों की नियुक्ति दुर्गम क्षेत्रों में है। जहाँ वे अपने परिवार को साथ में रखने में असमर्थ है सैनिकों के बच्चों की उत्तम शिक्षा हेतु जनपद में एकमात्र केंद्रिय विद्यालय है । जो की सन 1986 से सरकारी अफीम व क्षारोद कारखाना के पुराने गोदाम में संचालित हो रहा है, जिसकी छत टिन की है और जर्जर हो चुका है। मेरे संज्ञान में आया कि केंद्रीय विद्यालय की भूमि ना होने के कारण विद्यालय बंद होने की स्थिति में हैं तब मैंने विद्यालय बंद होने की अटकलों पर विराम लग सके और स्थायी भवन का निर्माण किया जा सके। इसके लिए मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को पत्र लिख कर अवगत कराया । साथ ही सदर विधानसभा के करंडा ताल में वर्षा व बाढ़ के पानी से हजारो एकड़ जमीन जलमग्न है, जिससे किसान फसल उगाने से वंचित रह जाते। पानी निकासी एवं स्थायी निराकरण के लिए सिचाई मंत्री को पत्र लिखा जिससे प्रभावित क्षेत्रों की समस्या का स्थायी समाधान हो सके ।
रिपोर्टर संवाददाता –