राज्यसभा सांसद संगीता बलवंत ने वृद्धाश्रम में केक काटकर लोगों को दिया संदेश
राज्यसभा सांसद संगीता बलवंत ने वृद्धाश्रम में केक काटकर लोगों को दिया संदेश
रिपोर्टर – सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर – राज्य सभा सांसद डा. संगीता बलवंत ने आज दिन मंगलवार को अपने जन्मदिन को साधारण समारोह में वृद्ध जनों के बीच केक काटते हुए , मिष्ठान एवं फल वितरण कर आशीर्वाद लेकर मनाया । इस जन्मदिन पर राज्य सभा सांसद डा. संगीता बलवंत ने कहा कि हम सभी लोग अपने जन्मदिन और शादी की सालगिरह को अपने रिश्तेदारों सहित परिचितों के बीच में मानते हैं । उससे बेहतर होगा कि हम सब लोग गरीब , असहाय , अनाथ लोगों के बीच में जाकर अपने जन्मदिन व शादी का सालगिरह मनाए और केक काटते हुए, मिठाई बांटकर उन सभी लोगों को खिलाएं । ताकि उनका आशीर्वाद हम लोगों सहित परिवार के लोगों पर बना रहे । जिसमें आज अपने जन्मदिन पर कोतवाली क्षेत्र के हेतिमपुर में स्थित वृद्धाश्रम में केक काटा और वृद्ध जनों को फल, मिष्ठान वितरण कर खुशियां मनाई । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वृद्ध जन हमारे धरोहर है, जिनकी सेवा, सानिध्य और आशीर्वाद से हमारे जीवन मे यश, सुख, समृद्धि का प्रभाव प्रबल होता है । जिनके सेवा से हमारी मानवता मे निहित संस्कार और संस्कृति को मजबूती मिलती हैं । तथा डा. संगीता बलवंत ने कहा कि आप सबके बीच समय- समय मै पहुंच कर आपका आशीर्वाद प्राप्त करती रहूंगी । इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, नंदू प्रताप महाराजगंज प्रधान, रंजीत कुमार राम, धर्मेन्द्र शर्मा शेखपुर प्रधान, वृद्धाश्रम की अधिक्षिका ज्योत्सना सिंह आदि ने डा. संगीता बलवंत को जन्मदिन की बधाई दिया ।
रिपोर्टर संवाददाता –