वर्चस्व की जंग में एक साल के अंदर गंगा किन्नर पर दूसरा जानलेवा हमला , बदमाश ने दिनदहाड़े सिर में गोली मारकर की हत्या , 4 किन्नर नामजद
वर्चस्व की जंग में एक साल के अंदर गंगा किन्नर पर दूसरा जानलेवा हमला , बदमाश ने दिनदहाड़े सिर में गोली मारकर की हत्या , 4 किन्नर नामजद
सुजीत कुमार सिंह
गाज़ीपुर नंदगंज। थानाक्षेत्र के चोचकपुर मोड़ पर आखिरकार बदमाशों ने क्षेत्र में चर्चित यू-ट्यूबर गंगा किन्नर की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी । इस घटना के बाद हड़कम्प मच गया । वहीं मौके पर भारी भीड़ जुट गई । पुलिस ने किन्नर को अस्पताल पहुंचाया , जहां उसे मृत घोषित कर दिया । बता दें कि 2024 में किन्नर पर ये दूसरी बार जानलेवा हमला किया गया है। पहली बार उसे जनवरी में गोली मारी गयी थी । उसकी मौत के बाद काफी संख्या में आक्रोशित किन्नर पूरी तरह से नग्न अवस्था में जुट गए और तालियां बजाकर विरोध प्रदर्शन करने लगे । काफी देर तक प्रदर्शन के बाद वो चले गए । इस मौके पर पहुंचे एसपी सिटी ने मुआयना करके तफ्तीश की । गंगा किन्नर यू-ट्यूबर थी और वीडियो बनाकर काफी चर्चित थी । 25 वर्षीय गंगा किन्नर उर्फ हर्ष उपाध्याय पुत्र गणेश उपाध्याय बरहपुर गांव निवासी था । किन्नर होने के चलते उससे एक अन्य किन्नर ग़ाज़ीपुर का बिट्टू किन्नर दुश्मनी रखता था । 2024 शुरू होने के दौरान 8 जनवरी की शाम को गंगा किन्नर को 2 बदमाशों ने बरहपुर में तब गोली मार दी थी , जब वो सामान लेने एक दुकान में गया था । संयोग अच्छा था कि गोली किन्नर के कंधे में लगी थी , जिसमें वो बुरी तरह से घायल तो हो गया था । लेकिन उसकी जान बच गई थी । उपचार के बाद उसकी हालत में सुधार हो गया था । इस मामले में गंगा ने बिट्टू किन्नर पर गोली मरवाकर हत्या कराने का खुला आरोप लगाया था । इसके बाद से ही सब किसी तरह चल रहा था । इस बीच आज दिन रविवार की दोपहर 2 बजे गंगा अपनी स्कार्पियो से नंदगंज – चोचकपुर तिराहे पर पहुंचा और वहां एक कटरे के दूसरे माले पर खुली दुकान में जाकर कपड़े ले रहा था । तभी एक बदमाश बाइक से आया और दुकान में गया । वहां जाकर उसने दुकानदार से जींस दिखाने को कहा । जैसे ही दुकानदार जींस लाने के लिए पीछे घूमा , वैसे ही बदमाश ने पिस्टल निकाला और गंगा की कनपटी पर रखकर उसे प्वाइंट ब्लैंक से गोली मार दी । जिसके बाद गंगा लहूलुहान होकर गिर गया । इसके बाद बदमाश का हौसला इस कदर बुलंद था कि वो बिना किसी से खौफ खाए पिस्टल लहराते हुए , उतरा और फिर बाहर लोगों को डराने के लिए हवा में फायरिंग किया । जिससे कोई उसकी तरफ आने की हिम्मत नहीं किया । इसके बाद वो आराम से उतरकर पैदल ही गली में गुम हो गया । गोली मारने के बाद हत्यारों का निशाना पिछली बार की तरह चूका नहीं , जिससे गंगा किन्नर की मौके पर ही मौत हो गयी । इस घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जुट गई । वहीं पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया । किन्नर की दिनदहाड़े हत्या के बाद किन्नरों में आक्रोश फैला हुआ है । इस घटना के बाद काफी संख्या में आक्रोशित किन्नर नग्न होकर वहां चीखते चिल्लाते पहुंचे । इधर एसपी सिटी ज्ञानेंद्र प्रसाद, सैदपुर सीओ अनिल कुमार भी पहुंच गए और मौके पर लोगों से पूछताछ की और सीसीटीवी फुटेज की जांच करके उन्हें कब्जे में लिया । बाद में फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर सुराग जुटाए । वहीं किसी विषम परिस्थिति से निबटने के लिए नंदगंज सहित सैदपुर, रामपुर मांझा, करंडा आदि थानों की फोर्स पहुंच गई थी । इधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद हत्यारों की तलाश में कई स्थानों पर दबिश देनी शुरू कर दी है। वहीं नग्न होकर पहुंचे किन्नरों को थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने किसी तरह से समझाया बुझाया और जल्द से जल्द गिरफ्तारी का भरोसा दिया, जिसके बाद वो वापस गए । इधर घटना के बाद मृतक के पिता गणेश उपाध्याय ने 4 नामजद व 3 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर देते हुए बताया कि गंगा अपने साथी आशीष कुमार के साथ दुकान पर गया था। जहां बिट्टू किन्नर, रमावती किन्नर व सैदपुर की काजल किन्नर ने साजिश करके सिहोरी गांव निवासी सत्यम राम को भेजा और उसने गंगा के सिर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी । इस बाबत थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने पुष्टि करते हुए , बताया कि मृतक के पिता ने बिट्टू किन्नर सहित सैदपुर की काजल किन्नर, रमावती किन्नर, सत्यम राम व 3 अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर छापेमारी की जा रही है। बताया कि इसके लिए कई टीमें गठित हैं, जल्द ही हत्यारा गिरफ्त में होगा।
रिपोर्टर संवाददाता –