विकास भवन में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की बैठक हुआ सम्पन्न

विकास भवन में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की बैठक हुआ सम्पन्न
सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर – आज राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की बैठक मंगलवार को विकास भवन के कार्यालय में संपन्न हुआ । जिसमें विगत दिनों में हुए , युद्ध में घायल सुरक्षा बल के जवानों व आमजन के लिए रक्तदान हेतु विचार विमर्श किया गया व जनपद स्तर पर बहुत से विभागों में पदोन्नति से भरे जाने वाले पद पर विभागाध्यक्ष द्वारा हिला हवाली किए जाने वाले विभाग को चिन्हित किए जाने व कैशलेस से वंचित विभाग के कर्मियों की सूची के लिए परिषद से संबद्ध सभी संगठन पदाधिकारियों से सूची की मांग की गई । जिसमें राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के (जिलाध्यक्ष) दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा जनपद के राज्य कर्मियों से अपील किया कि विगत दिनों में हुए , युद्ध के समय घायल सुरक्षा बल के जवानों के ईलाज के सुबिधा के लिए रक्तदान करने हेतु अपील किया व संगठन के पदाधिकारियों से रक्त रक्तदान देने वाले कर्मियों की सूची एक सप्ताह के अंदर परिषद कार्यालय मे उपलब्ध कराने हेतु आग्रह किया गया । जिसमे मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मिलकर तिथि को निर्धारित किया जा सके व सभी पदाधिकारियों से जिन विभागों में पदों से भरे जाने वाले रिक्त पदों की सूची की मांग की गई । उसमें साथ ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना से वंचित विभाग व कर्मचारियों की सूची की मांग की गई ।जिससे संबंधित अधिकारी से वार्ता कर कैशलेस कार्ड बनवाया जा सके । इस बैठक में आलोक राय , संजय यादव , गिरिजा शंकर कुशवाहा , बाबुआ यादव , जितेंद्र सिंह ,राम अवतार, अमित कुमार , आलोक कुमार श्रीवास्तव , मनोज कुमार यादव , गोविंद श्रीवास्तव , वरुण प्रताप सिंह, हनुमान यादव, गोपाल यादव , मिश्रीलाल कनौजिया , मनोज राम , संजय यादव , अमित कुमार वर्मा आदि लोग मौजूद रहे । इस कार्यक्रम की (अध्यक्षता) दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव व संचालन ओंकार नाथ पांडे ने किया ।
रिपोर्टर संवाददाता –