वेद इंटरनेशनल स्कूल बांसूपुर “संगम 2025” का वार्षिकोत्सव हुआ सम्पन्न

वेद इंटरनेशनल स्कूल बांसूप “संगम 2025” का वार्षिकोत्सव हुआ सम्पन्न
सुजीत कुमार सिंह
शिक्षा , संस्कृति और संस्कार का अनूठा नेक पहल
गाजीपुर – नंदगंज क्षेत्र में स्थित वेद इंटरनेशनल स्कूल बासूपुर में आज शिक्षा , संस्कृति , संस्कार और अनुशासन के क्षेत्र में नित्य नए , प्रतिमान स्थापित करते हुए , अनवरत 12 वर्षों के गौरवशाली यात्रा को चिरस्मरणीय बनाने के लिए स्कूल का वार्षिकोत्सव “संगम 2025” का आयोजन बड़े ही उत्साह पूर्वक सम्पन्न किया गया । इस कार्यक्रम का शुभारंभ (मुख्य अतिथि) विजय सिंह यादव जी ‘संयुक्त सचिव सीबीएसई नई दिल्ली’ तथा (विशिष्ट अतिथि) ललित कुमार कपिल जी ’ क्षेत्रीय अधिकारी सीबीएसई प्रयागराज क्षेत्र’ के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया । जबकि विद्यालय के छात्रों ने गणेश वंदना सहित वाग्देवी मां सरस्वती की आराधना के लिए भावपूर्ण वंदना गीत प्रस्तुत किया । इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के चेयरमैन अनिल कुमार श्रीवास्तव , (प्रबंध निदेशक) पंकज प्रकाश श्रीवास्तव सहित (प्रधानाध्यापिका) ऋचा श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि सहित विशिष्ट अतिथि का पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र सहित स्मारिका भेंट कर स्वागत किया । इस कार्यक्रम में अतिथियों की उपस्थिति से आह्लादित विद्यालय के छात्रों ने अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया । तत्पश्चात ऐतिहासिक , सामाजिक , सांस्कृतिक और संदेशात्मक कार्यक्रमों की अनवरत सजीव प्रस्तुति ने ऐसा समां बांधा कि उपस्थित अभिभावक और दर्शक 5 घंटे तक चले , कार्यक्रम में अपनी अपनी कुर्सियों से चिपके रहे । इन कार्यक्रमों में प्रमुख रूप से विद्यालय के शिशु वर्ग के छात्रों ने ‘प्यारे दादाजी गीत’ के माध्यम से परिवार के बुजुर्ग सदस्यों के प्रति सम्मान और आभार प्रकट करते हुए , अपने अभिभावकों से तालियां बजाने के लिए विवश कर दिया । जबकि भक्तिमय कार्यक्रमों की श्रृंखला में विद्यालय के छात्रों ने शिव तांडव , महिषासुर मर्दिनी , एकलव्य , चार युग राम सिया राम , कृष्ण सुदामा आदि भाव पूर्ण कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । जबकि कक्षा 8 के छात्रों ने भारत की पिछले पचास ओवर वाले विश्व कप क्रिकेट में हार से खिलाड़ियों और क्रिकेट प्रेमियों के मन में उपजी निराशा और क्षोभ से लेकर वर्तमान टी 20 विश्व कप क्रिकेट के विश्व विजेता तक के सफर का सजीव चित्रण प्रस्तुत कर दर्शकों को भाव विभोर कर दिया । इस कार्यक्रम में पुलवामा हमले के शहीदों के सम्मान में भाव पूर्ण प्रस्तुति ने उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति की आंखें नम कर दीं और विद्यालय परिसर में पूर्ण सन्नाटा छा गया । देश के भविष्य नन्हे मुन्ने छात्रों ने मोबाइल के प्रति बढ़ती आसक्ति , उसके दुरुपयोग और समाधान को लेकर एक भाव विभोर करने वाली प्रस्तुति दी । उक्त समारोह में अभिभावकों और क्षेत्रीय गणमान्य व्यक्तियों के अतिरिक्त क्षेत्र के सीबीएसई से संचालित लगभग सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक और प्रबंधक उपस्थित रहे । जिन्होंने कार्यक्रम और विद्यालय प्रबंधन की भरपूर सराहना किया । इन गणमान्य व्यक्तियों में प्रमुख रूप से नवीन सिंह , नदीम अदहमी , प्रकाश यादव , सैदपुर कोतवाल योगेंद्र सिंह , राजीव सिंह आदि उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि ने संबोधित करते हुए , वेद इंटरनेशनल स्कूल को ग्रामीण क्षेत्र का “सर्वश्रेष्ठ” विद्यालय घोषित किया । जबकि विद्यालय की 12 वर्षों की गौरवपूर्ण अनवरत यात्रा की विस्तृत चर्चा करते हुए , विद्यालय के प्रबंध निदेशक पंकज प्रकाश श्रीवास्तव ने क्षेत्रीय नागरिकों के योगदान की सराहना की और उनका आभार व्यक्त किया । उन्होंने सीबीएसई के संयुक्त सचिव मुख्य अतिथि विजय सिंह यादव जी के विद्यालय स्थापना से लेकर अब तक के योगदान के लिए आभार व्यक्त किया और भविष्य में उनके सक्रिय योगदान की अपील किया । इस कार्यक्रम के मध्य में क्वान की डो और बॉक्सिंग कला के प्रदर्शन से प्रभावित मुख्य अतिथि ने विद्यालय के प्रबंधक पंकज प्रकाश श्रीवास्तव को निर्देशित किया कि वह क्वान की डो को सीबीएसई के कार्यक्रम में शामिल करने के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत करें । क्यों कि वे आत्मरक्षा की इस विधा सीबीएसई से मान्यता प्रदान दिलाने का प्रयास करेंगे । इस कार्यक्रम में विद्यालय के चेयरमैन अनिल कुमार श्रीवास्तव ने उपस्थित अतिथियों , अभिभावकों और गणमान्य नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए , समापन की घोषणा किया ।
रिपोर्टर संवाददाता –