उत्तर प्रदेश

शिकायतों के निस्तारण में गाजीपुर को मिला प्रथम स्थान

शिकायतों के निस्तारण में गाजीपुर को मिला प्रथम स्थान

सुजीत कुमार सिंह

ग़ाज़ीपुर। जनसुनवाई आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त जन – शिकायतों का त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने में सितम्बर माह में जनपद गाजीपुर को प्रदेश में प्रथम रैंक हासिल करने   की सफलता प्राप्त हुई। बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप जनसुनवाई (IGRS) पोर्टल पर प्राप्त जन शिकायतों की त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराये जाने के क्रम में जनपद गाजीपुर के प्रभारी आईजीआरएस व समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष के द्वारा जनसुनवाई (IGRS) पोर्टल पर प्राप्त जनशिकायतों का त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया गया। जिसके बाद जनपद गाजीपुर को प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। जनपद के कुल- 27 थानों में से 22 थाने भी माह सितम्बर के मासिक मूल्यांकन रिपोर्ट में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किये हैं। मालूम हो कि गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक डॉ0 ईरज राजा ने जनसुनवाई को प्राथमिकता के तौर पर जिले में लागू किया है और पर्ची सिस्टम लागू करते हुए जन शिकायतों  से त्वरित निस्तारण के निर्देश भी दिए हैं, जिसका जनसुनवाई  पर सीधा असर देखने को मिल रहा है। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ए राज राजा ने बताया कि उ0प्र0 शासन द्वारा एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली (IGRS) जनसुनवाई पोर्टल की मासिक रैकिंग में माह सितम्बर-2024 की रैंकिंग में पूरे प्रदेश   में जनपद गाजीपुर को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। इसी क्रम में जनपद के 27 थानों में से 22 थानों को संपूर्ण प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। जिनमे मोहम्मदाबाद, नोनहरा, नन्दगंज, कासिमाबाद, खानपुर, भांवरकोल, करीमुद्दीनपुर, शादियाबाद, जंगीपुर, गहमर, दुल्लहपुर, दिलदारनगर, बरेसर, भुड़कुड़ा, सुहवल, रेवतीपुर, करण्डा, रामपुर माँझा, महिला थाना, नगसर हाल्ट, सैदपुर थाना शामिल है।

रिपोर्टर संवाददाता –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button