उत्तर प्रदेश
शेखपुर टोल प्लाजा पर प्रभारी आरटीओ एवं पीटीओ लव कुमार सिंह ने चलाया चेकिंग अभियान

शेखपुर टोल प्लाजा पर प्रभारी आरटीओ एवं पीटीओ लव कुमार सिंह ने चलाया चेकिंग अभियान
रिपोर्टर – सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर – जहां बिरनो थाना क्षेत्र के शेखपुर टोल प्लाजा पर स्थित देर शाम में प्रभारी आरटीओ एवं पीटीओ लव कुमार सिंह ने आज दिन मंगलवार को समस्त गाड़ियों का चेकिंग अभियान चलाया । इस चेकिंग अभियान के दौरान बस , ट्रक , टेंपो सहित टैक्सी गाड़ियों की परमिट , बीमा तथा ड्राइविंग लाइसेंस का निरीक्षण किया । जिसमें कई गाड़ियों की परमिट समाप्त होने के बाद उनका चालान किया गया । इस मौके पर जीएसटी अधिकारी किरण पुष्कर ने अपने समस्त कर्मचारियों के साथ भी चेकिंग अभियान चलाया । इस चेकिंग अभियान के दौरान गाड़ी मालिकों में हड़कंप मचा हुआ है ।
रिपोर्टर संवाददाता –