उत्तर प्रदेश

संतोष यादव (समाजसेवी) ने मृतक परिवार को 50-50 हजार तो घायलों को दिया 10-10 हजार रुपए की मदद

समाजवादी पार्टी के युवा नेता व सामाजिक कार्यकर्ता संतोष यादव नरवर हादसों के पीड़ितों को दी आर्थिक मदद

बारी-बारी से पीड़ित परिवारों से मिलकर दिया आर्थिक मदद

संतोष यादव (समाजसेवी) ने मृतक परिवार को 50-50 हजार तो घायलों को दिया 10-10 हजार रुपए की मदद

रिपोर्टर – सुजीत कुमार सिंह

इस दौरान संतोष यादव ने सरकार पर भी खड़े किए सवाल

कहा उनके पास तो पूरा खजाना पड़ा है वे तो 1 करोड़ भी दे सकते है 50 लाख भी दे सकते है,सरकार को ज्यादा से ज्यादा परिवार को देनी चाहिए आर्थिक मदद

कहा यह घटना लापरवाही का नतीजा है,पुलिस प्रशासन और एलआईयू की निष्क्रियता का कारण है यह घटना

गाजीपुर – 21 अप्रैल को नरवर गांव में हुए , हादसे में जान गवाने वाले पीड़ित परिजनों और हादसे में घायलों से मिलने समाजवादी पार्टी के युवा नेता व सामाजिक कार्यकर्ता संतोष यादव अपने समर्थकों संग नरवर गांव पहुंचे । संतोष यादव ने पीड़ित परिवारों से मिलकर शोक संवेदना भी व्यक्त किया और हादसे के शिकार हुए , पीड़ित परिजनों को 50- 50 हजार रुपए तो वहीं घायलों को 10 -10 रुपए की आर्थिक मदद दिया । इस दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए , संतोष यादव ने कहा 21 तारीख को गांव में हुई घटना बड़ी दुःखद घटना थी । समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल भी सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पीड़ित परिजनों से मिलकर जा चुका है । आज हम भी अखिलेश यादव के निर्देश पर पीड़ित परिवारों से मिलने आए हुए है । उनका निर्देश था कि पीड़ित परिवारों को कुछ आर्थिक मदद दी जाए तो आज हम लोग परिवारों को कुछ आर्थिक मदद देने आए है । पुलिस प्रशासन और एलआईयू के सवाल पर कहा सरकार को इस पर सोचना चाहिए कि जहां इतना बड़ा कार्यक्रम हो रहा हो उनकी पुलिस कहा थी, प्रशासन, एलआईयू वाले कहा थे , हमारी भावनाएं इस पूजा से जुड़ी हुई है । उनका इंटेलिजेंट, एलआईयू वाले कहा थे , इनके बारे में क्या कहा जा सकता है । पीड़ित परिवारों को जिले के किसी जनप्रतिनिधि द्वारा किसी प्रकार की सहायता नहीं देने के सवाल पर कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पीड़ित परिवारों से मिलने प्रतिनिधिमंडल आया था । और उन्हें भरोसा दिया गया कि उनकी हर संभव मदद की जाएगी पार्टी उनके साथ खड़ी है । और कहा सरकार को जो सहयोग करना चाहिए था वो नहीं कर पाए सिर्फ खानापूर्ति ही किए ।सरकार को हादसे के शिकार पीड़ित परिजनों को 1 -1 करोड़ का मुआवजा देना चाहिए था,जो मृतक परिवार है , उनकी स्थिति बड़ी दयनीय है। सरकार के पास तो खजाना है , वे चाहे तो 1 करोड़ की मदद कर सकते है 50 लाख की मदद कर सकते है विपक्ष के पास क्या है, सरकार के पास ज्यादा सांसद है, ज्यादा विधायक है , सरकार को बड़ा दिल दिखाना चाहिए था । इस घटना में जो बिल्कुल भी नहीं कर सकी । जबकि उन्होंने कहा कि बिजली से हो रही मौतों का मुद्दा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सदन में आवाज पहले भी उठाए थे और आगे भी उठाते रहेंगे । कहा सरकार घमंड में चूर है , उन्हें इन घटनाओं से क्या लेना देना है । संतोष यादव ने आगामी विधानसभा 2027 के चुनावों को लेकर कहा पार्टी पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी और इस बार सरकार बनाने में सफल रहेगी । एक सवाल पर कि क्या संतोष यादव आगे चुनाव लड़ेगे , इस पर कहा पार्टी जो भी निर्णय करेगी उसका पालन करेंगे अभी फिलहाल हम समाज सेवा करने में लगे हुए है । वहीं सपा नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामनारायण यादव ने पीड़ित परिजनों से मिलने आए और उनको आर्थिक सहायता देने पर कहा आज पूरा क्षेत्र संतोष यादव और उन सभी का बहुत बहुत आभारी है ।जिन्होंने दुःख की इस घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़े रहे, कहा सरकार से हम मांग करते है कि मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से पीड़ित परिजनों को ज्यादा से ज्यादा मदद की जाए ।

रिपोर्टर संवाददाता –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button