समाजसेवी का नेक पहल । पिता के 14वी पुण्यतिथि पर 1001 लोगों को किया कंबल वितरण
समाजसेवी का नेक पहल । पिता के 14वी पुण्यतिथि पर 1001 लोगों को किया कंबल वितरण
सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर – इस कड़ाके की ठंड को देखते हुए , समाजसेवी एवं एस.पी.एस. इंग्लिश स्कूल महेंगवा के प्रबंधक जीयुत सिंह चौहान ने अपने ग्राम सभा पीपनार गांव में स्थित आवास पर अपने पिता स्व. सूरज सिंह चौहान जी के 14 वे पुण्य तिथि पर 1001 लोगों में कंबल वितरित किया । इस मौके पर गरीब, असहाय, दिव्यांग , विधवा महिलाए मुख्य रूप से उपस्थित रहीं जिनको कम्बल का वितरण किया गया । इस कम्बल वितरण करने के दौरान सभी गरीब लोगों को जलपान कराकर कम्बल देकर आशीर्वाद लिया । इस अवसर पर समाजसेवी जीयुत सिंह चौहान ने मीडिया को बताया कि कम्बल वितरित का कार्य हर वर्ष किया जाता है और सदैव मेरे द्वारा किया जाता रहेगा । इसके साथ ही मेरा यह भी प्रयास रहता है , कि कोई भी व्यक्ति जो इसके लायक है , वह कम्बल पाने से वंचित न रह जाए । तत्पश्चात एस.पी. एस. इंग्लिश स्कूल महेंगवा के चेयरमैन डॉ. अनिल चौहान ने कहा कि कम्बल पाकर किसी का दिन नही कटेगा पर इस ठंड से उसको कुछ राहत जरूर मिलेगी । इस तरह का कार्य करने पर जिस तरह से उनके चेहरे पर खुशी झलकती है , उससे मेरे दिल को बहुत ही सुकून मिलता है । उन्होंने अंत में यह भी कहा कि मैं हर समाजसेवी से यही अपील करता हूं कि आप भी अपने आस पास के दिव्यांग और गरीब लोगों में जाकर ज्यादा नहीं तो एक ही सही उनके बीच ठंड में कम्बल जरूर पहुंचाएं । ताकि उनको इस ठंड से कुछ राहत मिल सके । इस मौके पर सम्मानित व्यक्ती अनुभव दास शास्त्री जी, डॉ रोशन लाल, भरत कुमार, रामद रस चौहान, हंसराज, सिंहासन यादव, कैलाश, धर्मेंद्र चौहान, सुनील चौहान, मुन्ना यादव, राजेन्द्र कुमार, उमेश राम, कन्हैया चौहान, रामप्रवेश, घनश्याम चौहान, बना फल चौहान, उमा, सुनील राज्यभर, आदि मौजूद रहे ।
रिपोर्टर संवाददाता –