सरकार के 8 साल बेमिसाल के तहत प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल ने उपलब्धियां को बताया

सरकार के 8 साल बेमिसाल के तहत प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल ने उपलब्धियां को बताया
सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर – भारत सरकार के 10 वर्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष होने के अवसर पर जनपद के प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल मा. राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग उत्तर प्रदेश सरकार आज दिन मंगलवार को निरिक्षण गृह लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हॉउस मे पहुचकर प्रेस वार्ता किए । प्रेस प्रतिनिधियो से मुखातिब होते हुए , उन्होने उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष होने के अवसर पर प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाई और बदलते उत्तर प्रदेश पर प्रकाश डाला । तत्पश्चात उन्होने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के माध्यम से उपलब्ध करायी गयी ‘‘सबका साथ-सबका विकास‘‘ उत्कर्ष के आठ वर्ष एवं यूपी के उपयोगी आठ वर्ष रिपोर्ट कार्ड पुस्तक का विमोचन किया । तत्पश्चात उन्होने बताया कि जनपद में रु. 208.85 करोड़ की लागत से मेडिकल कालेज की स्थापना का कार्य कराया गया । तथा 9.99 करोड की लागत से स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय (नर्सिंग कालेज) की स्थापना का कार्य कराया जा रहा है । वहीं वाराणसी- गोरखपुर हाईवे के चौडीकरण एवं पुर्ननिर्माण का कार्य कराया गया ।जनपद में ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस -वे का निर्माण कार्य प्रगति पर है । इसके निर्माण के बाद एन एच.-29 व एन.एच.-19 से सीधे जुड जायेगें । मऊ -ताडीघाट रेल परियोजना दिलदारनगर के अन्तर्गत जनपद के गाजीपुर सिटी से नगर को जोडने वाली रेलवे लाइन प्रारम्भ हो चुकी है। इस प्रोजेक्ट में गंगा नदी के ऊपर रेलकम रोड ब्रिज बनाया गया है। जनपद में पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे के अन्तर्गत 35 किमी. एक्सप्रेस-वे का निर्माण कराया गया है। एन.एच-124डी के अन्तर्गत सैदपुर- सादात मरदह के चौडीकरण का कार्य किया जा रहा है। जनपद में कुल रू. 3041.75 करोड़ के कुल 329 ओ.एमयू प्राप्त हुए है । जिसमें से रू. 576.00 करोड के 96 प्रोजेक्ट क्रियाशील हो गयी है। जनपद में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत 80225 लाभार्थी तथा मुख्यमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत 10617 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। जनपद पी.एम. किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत कुल 430884 लाभार्थियों को रू. 1406.00 करोड की धनराशि से लाभान्वित किया गया । वहीं जनपद के विकास खण्ड- जमानियाँ के गहमर में रू. 9.44 करोड की लागत से राजकीय महाविद्यालय का निर्माण रु. 152.83 करोड की लागत से 01 नग सीवरेज, सीवेज ट्रीटमेंट एण्ड डिस्पोजल फार गाजीपुर सिटी (21एम.एल.डी.) का निर्माण कराया गया है । इसके साथ ही उन्होने जनपद गाजीपुर मे 2017 से 2025 के मध्य 08 वर्षाे मे महत्तपूर्ण विभागो द्वारा अर्जित की गई प्रगति का बखान किया किया । उन्हांेने बताया कि किसाना ऋण मोचन मे 55983 किसानो को 32175 लाख रूपये का ऋण माफ किया गया । 267428.49 मीट्रिक टन गेहूॅ (275.80 प्रतिशत वृद्धि ) तथा 1390309.86 मीट्रिक टन धान (142.76 प्रतिशत वृद्धि ) के साथ खरीदा गया । 1433.3 मीट्रिक टन श्री अन्न की खरीदारी कर लाभार्थियों को विततिर कराया गया । स्वच्छ भारत मिशन मे 435579 व्यक्तिगत शौचालय एवं 1229 सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया गया । 63126 निराश्रित महिलाओं , 647332 वृद्धावस्था पेंशन , 4118 दिव्यांगजनो को पेंशन वितरित की जा रही है । 6033 जोड़ो को सामुहित विवाह कराया गया , 24445 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला 298 प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ मिला है। जनपद में 1248068 जनधन खाते खोले गये है। 160842 लाभार्थियों को अटल पेंशन प्रदान की जा रही है। 791591 लाभार्थियों को गोल्डेन कार्ड तथा 629736 राशन कार्ड जारी किये गये हैं तथा 597739 राशन कार्ड धारको को निःशुल्क राशन का वितरण किया जा रहा है । पी एम स्वनिधि मे 9514 लाभार्थियो को इस योजना का लाभ दिया गया तथा 260650 लाभार्थियों को एलपीजी कलेक्शन प्रदान किए गये। अमृत योजना मे 2795 पेयजल कनेक्शन का वितरण किया गया । टैबलेट तथा स्मार्ट फोन वितरण मे 111224 स्मार्ट फोन और 46133 टैबलेट छात्रो को वितरित किये गये है। 53248 छात्रों (50.56 प्रतिश वृद्धि) को छात्रवृत्रि तथा 4625 लाभार्थियो को विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का लाभ दिया गया । निरात्रित गोवंशो के लिए 61 गौशालाओ का निर्माण, 03 बृहद गौ आश्रय स्थल, वृहद डेयरी के लिए 01 वृहद गौ आश्रय स्थल स्थापित है। औद्योगिक निवेश के क्रम मे जनपद मे 385 इंटेंट, 3118.31 करोड़ रूपये का निवेश और 12508 रोजगार सृजित हुए है। जनपद की 219.48 किमी सड़को का चौड़ीकरण एव निर्माण किया गया तथा जनपद मे 16 सी एच सी व 67 पी एच सी शैय्या युक्त सरकारी अस्पताल मौजूद है। जनपद मे पहला स्वपोषी राज्य मेडिकल कालेज स्थापित एवं संचालित है। अन्य प्रमुख भवनो मे 01 ड्रग हाउस का निर्माण किया गया है तथा 335 डिग्री कालेज, 56 आई टी आई , 01 कृषि विज्ञान केन्द्र स्थापित एवं संचालित है। जनपद मे 695 पंचायत घर निर्मित किए गये है तथा 4127 आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित हो चुके है। जनपद मे 329 एम ओ यू के माध्यम से कुल 3041.75 करोड़ रूपये निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुए है तथा इन्वेस्टमेंट जो धरातल पर उतरा हो उसमे 75 निवेश कुल 513 करोड़ रूपये हुए है। जनपद मे प्रोडक्शन/प्रोडक्टिविटी मे धान की उत्पादकता 28.05 कुन्तल प्रति हेक्टेयर व गेहॅू की उत्पादकता 42.76 कुन्तल प्रति हेक्टेयर हो गयी है । इस मौके पर विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह “चंचल “, (जिलाध्यक्ष) भाजपा ओम प्रकाश राय, पारस नाथ राय , अभिनव सिन्हा, (जिलाधिकारी) आर्यका अखौरी, पुलिस अधीक्षक डा0 ईरज राजा, मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, (एस.पी.सिटी) ज्ञानेन्द्र प्रसाद , भाजपा के वरिष्ठ नेतागण जिला मीडिया प्रभारी भाजपा शशिकान्त शर्मा मौजूद रहे ।
रिपोर्टर संवाददाता –