सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनो में महिला स्वास्थ्य पर्यवेक्षक का विदाई /सम्मान समारोह हुआ संपन्न
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनो में महिला स्वास्थ्य पर्यवेक्षक का विदाई /सम्मान समारोह हुआ संपन्न
सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर – सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनो में आज दिन मंगलवार को महिला स्वास्थ्य पर्यवेक्षक का विदाई / सम्मान समारोह का आयोजन संपन्न किया गया । जिसके मुख्य अतिथि सी. पी. मिश्रा जी रहे । इस सम्मान समारोह के दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि पिछले 40 वर्षों से कार्यरत एनम से लेकर महिला स्वास्थ्य पर्यवेक्षक की दायित्व का निर्वहन करती हुई , उषा तिवारी का सम्मान / विदाई समारोह मनाया जा रहा है । ऐसी कर्मठ महिला से आप सभी लोगों को सीख लेनी चाहिए । तत्पश्चात इस मौके पर सभी कर्मचारियों ने भावुक होते हुए , माल्यार्पण कर अंगवस्त्र , छाता , लाइट , साल , बुके देकर सम्मानित किया । जबकि उषा तिवारी सन् 1986 में मरदह ब्लॉक के एनम पद से नौकरी पाने के बाद लगातार परिश्रम करने के दौरान 2018 में महिला स्वास्थ्य पर्यवेक्षक पद पर प्रमोशन कर अपने दायित्वों का निर्वहन किया । इस तरह से लगातार सराहनीय कार्य करते हुए , 31 अक्टूबर 2024 को सेवानिवृत हुई । जिनका आज विदाई /सम्मान समारोह संपन्न किया गया है । इस कार्यक्रम के अंत में समस्त स्टाफ ने केक काटकर बड़े ही धूमधाम से विदाई / सम्मान समारोह मनाया गया । इस कार्यक्रम का संचालन इम्तियाज अहमद (स्वास्थ्य पर्यवेक्षक) ने किया । इस मौके पर रामपूजन , अजय कुमार , धर्मदेव राम , धर्मेंद्र कुमार , शशांक तिवारी , अजय यादव , रेखा यादव , विभा राव , नीलम देवी , गीता यादव , निर्मला देवी सहित उषा तिवारी के पति नीरज कुमार मिश्र ,(सेवानिवृत्ति) सहायक विकास अधिकारी सहित उनके सुपुत्र हिमांशु शेखर मिश्रा , प्रवीण तिवारी इत्यादि लोग मौजूद रहे । इस कार्यक्रम के अंत में अरुण कुमार सिंह (एच.ई.ओ) द्वारा आए हुए , सभी लोगों का आभार प्रकट किया गया ।
रिपोर्टर संवाददाता –