होमियोपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया गाजीपुर इकाई का इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया गाजीपुर को किया समर्थन
होमियोपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया गाजीपुर इकाई का इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया गाजीपुर को किया समर्थन
सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर – “HMAI” के राष्ट्रीय नेतृत्व और प्रदेश नेतृत्व ने कलकत्ता की घटना के बाद आज “IMA” द्वारा प्रस्तावित 17 अगस्त के देशव्यापी विरोध प्रदर्शन को अपना समर्थन दिया है। उसी क्रम में गाजीपुर “इकाई” ने भी अपना समर्थन पत्र “IMA” गाजीपुर के जिला सचिव डा० जे. एस. राय को दिया है । जबकि इस समर्थन पत्र “हमाई” के (पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष) एवं (जिला सचिव) डा० राजेश सिँह , डा० आलोक श्रीवास्तव, डा० मृत्युंजय सिंह ने “IMA” के जिला सचिव को दिया । तत्पश्चात “हमाई” के (जिला सचिव) एवं (पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष) डा० राजेश कुमार सिँह ने आह्वाहन और निवेदन किया कि 17 अगस्त को “हमाई” गाजीपुर के सभी चिकित्सक अपनी चिकित्सकीय सेवाए बन्द रखेंगे और आग्रह किया कि “हमाई” गाजीपुर के सभी सदस्य 17 अगस्त की शाम को 6:30 बजे आयोजित कैंडिल मार्च में “अफीम फैक्ट्री” गाजीपुर के मुख्य गेट के सामने ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर विरोध प्रदर्शन को सफल बनायें । इसकी जानकारी डा० राजेश कुमार सिँह (पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष) एवं जिला सचिव गाजीपुर “हमाई” उत्तर प्रदेश ने दिया है।
रिपोर्टर संवाददाता –