48 बेस्ट शौचालयों का होगा चयन , प्रधान सहित केयरटेकर होंगे सम्मानित – अंशुल मौर्य (जिला पंचायत राज अधिकारी
48 बेस्ट शौचालयों का होगा चयन , प्रधान सहित केयरटेकर होंगे सम्मानित – अंशुल मौर्य (जिला पंचायत राज अधिकारी)
सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर – सामुदायिक शौचालय को कराइए चकाचक और जीतिए ईनाम । जी हां, विश्व शौचालय दिवस 10 दिसंबर को है । जिसको लेकर जिला पंचायत राज विभाग के तरफ से प्रत्येक ग्राम पंचायतों में बनाई गई , सामुदायिक शौचालय के लिए योजना चलाई जा रही है। जिसमें 48 बेस्ट सामुदायिक शौचालयो का चयन होगा और ग्राम प्रधान तथा केयर टेकर सम्मानित किये जायेंगे । जिला पंचायत राज विभाग के द्वारा 19 नवंबर से एक योजना ‘हमारा शौचालय हमारा सम्मान’ विश्व शौचालय दिवस को लेकर चलाया जा रहा है । इस योजना के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में जिला पंचायत राज विभाग के द्वारा निर्मित किए गए , सामुदायिक शौचालयो को सुंदरीकरण करना है। जिसमें पूरे जनपद में कुल 48 ग्राम पंचायत को बेस्ट शौचालय के लिए पुरस्कृत व सम्मानित किया जाएगा । आपको बता दे की गाजीपुर में कुल 1238 ग्राम पंचायत हैं । और विभाग के तरफ से लगभग सभी ग्राम पंचायतो में सामुदायिक शौचालयो का निर्माण कर दिया गया है। वहीं कुछ ग्राम पंचायत के सामुदायिक शौचालय के रखरखाव सही नहीं होने के कारण बदहाल स्थिति में आ गए हैं । ऐसे ही बदहाल शौचालय को एक बार फिर से सुंदरीकरण कर उसे मुख्य धारा में लाने के लिए इस तरह की योजना चलाई गई है । इस योजना के तहत प्रत्येक ब्लॉक से तीन बेस्ट सामुदायिक शौचालय चयनित किए जाएंगे । इस तरह से पूरे जनपद में 48 ग्राम पंचायतो के सामुदायिक शौचालयो का चयन कराकर उनके ग्राम प्रधान और केयरटेकर को पुरस्कृत और सम्मानित किया जाएगा । जिला पंचायत राज अधिकारी अंशुल मौर्य ने बताया कि इस योजना को लेकर विभाग की तरफ से सोशल मीडिया के माध्यम से भी प्रचार प्रसार किया जा रहा है । और इसके लिए माई टॉयलेट माई प्राइड # टैग का प्रयोग किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत चयनित सामुदायिक शौचालय की रंगाई पुताई और उसके सुन्दरीकरण करने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर युद्ध स्तर पर काम चल रहा है। और सभी ग्राम पंचायत एक से बढ़कर एक तरीके से अपने सामुदायिक शौचालय को सुंदरीकरण करने में लगे हुए हैं । उन्होंने बताया कि सभी ब्लॉकों से सामुदायिक शौचालयों की लिस्ट और उसकी तस्वीर और उसकी रिपोट आ चुकी है । और उन्ही तस्वीरों के आधार पर एक कमेटी बनाकर उनका चयन किया जा रहा है। 10 दिसंबर को एक कार्यक्रम के माध्यम से चयनित हुए , ग्राम पंचायत के सामुदायिक शौचायलयों के केयरटेकर और उस ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान को सम्मानित किया जाएगा ।
रिपोर्टर संवाददाता –