अपना ग़ाज़ीपुर

प्रतीक्षा कुमारी सहित आदित्य बर्नवाल ने किया विद्यालय टाप । विद्यालय परिवार के आशीर्वाद से मां-बाप का किया नाम रोशन

SPS इंग्लिश स्कूल महेंगवा के सीबीएसई बोर्ड से 10वी के रिजल्ट में प्रतीक्षा कुमारी ने 92.2% अंक प्राप्त करके स्कूल किया टॉप

सुजीत कुमार सिंह

गाजीपुर – मरदह क्षेत्र में स्थित SPS इंग्लिश स्कूल महेंगवा का सीबीएसई 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ । जिसमें प्रतीक्षा कुमारी 92.2% , आदित्य बरनवाल 90.2% , अंक प्राप्त कर विद्यालय एवं जनपद को गौरवान्वित किया । जिससे विद्यालय परिवार व छात्रों का परिवार अत्यन्त प्रसन्नचित दिखे । इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक  जीउत्त सिंह चौहान ने कहा कि बच्चों द्वारा उनके मेहनत  और लगन के चलते जिले में विद्यालय व माता- पिता का  नाम ऊँचा हुआ । तत्पश्चात उन्होनें छात्रों का धन्यवाद प्रकट किया । इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन डॉ. अनिल कुमार चौहान ने बच्चों की कड़ी मेहनत के लिए उन्हे प्रोत्साहित किया और अध्यापकों को इस अच्छे परिणाम    के लिए बधाई देते हुए , विद्यालय सहित बच्चों को धन्यवाद प्रकट किया । इस मौके पर विद्यालय के वरिष्ट अध्यापक राधेश्याम चौहान , रोशन राजभर ने बच्चों के उज्ज्वल  भविष्य की कामना करते हुए , उन्हें शुभकामनाए प्रदान  किए । इस मौके पर सभी अध्यापक महोदय व विद्यालय    के समस्त कर्मचारी ने अत्यन्त प्रसन्नता जाहिर करते हुए ,  इस परीक्षा परिणाम पर शिक्षकों की मेहनत व विद्यालय प्रशासन के योगदान को सराहा व विद्यालय परिवार व अभिभावकों को धन्यवाद दिया ।

रिपोर्टर संवाददाता –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button