अपना ग़ाज़ीपुर

फ़ोर लेंन पर खड़ी मैजिक वैन में सवारियों से भरी पिकप ने मारी जोरदार टक्कर 3 की हुई दर्दनाक मौत 13 हुए घायल

 

स्लग – फ़ोर लेंन पर खड़ी मैजिक वैन में सवारियों से भरी पिकप ने मारी जोरदार टक्कर 3 की हुई दर्दनाक मौत 13 हुए घायल

रिपोर्टर – सुजीत कुमार सिंह

तेज गति होने से टक्कर मारने पर एक लेन से दूसरी लेन जा गिरी मैजिक वैन

बकरा बेचकर घर लौटते वक्त हुआ हादसा

गाजीपुर –  मरदह थाना क्षेत्र के महेंगवा गांव के पास वाराणसी की तरफ से आ रही , तीव्र गति से (सामान डिलेवरी के लिए सड़क पर खड़ी) पिकप ने खड़े मैजिक    को टक्कर मार दी । जिससे मैजिक हवा में उछलते हुए , दूसरी लेन पर जा गिरी । पिकप टक्कर मारकर रोड पर  पलट गयी । टक्कर मार कर पलटने वाली पिकप वाहन में चालक सहित कुल चौदह लोग सवार थे । जिसमें एक सलमान उम्र (12 वर्ष) के बच्चे को छोड़कर सभी घायल    हो गए। सभी को उपचार हेतु मरदह स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया । वहा से गम्भीर रूप से घायलो को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया । जबकि घायल मऊ जिले के घोसी थाना के भीखमपुर मानिकपुर हड़उवा गांव निवासी बताए गए । यह बीती देर रात्रि में पिकप पर अपने -अपने बकरे लाद कर कुर्बानी के पर्व पर बेचने के लिए वाराणसी गए थे । वहा आज शाम को बकरे बेचकर सभी उसी पिकप से वापस घर लौट रहे थे , कि दुर्घटना हो गई । इसमें घायल पिकप सवारों में कामत अली उम्र (40 वर्ष) ,शहादत अली उम्र (28 वर्ष),भोला अहमद (55 वर्ष) ,सलीम उम्र (30 वर्ष) , अयूब अली उम्र (25 वर्ष), अरशद अली उम्र (20 वर्ष), अनारूल उम्र (40 वर्ष), समसुद्दीन उम्र (48 वर्ष) , बेलाल उम्र (19 वर्ष) , अजमल उम्र (50 वर्ष), साइना उम्र (8 वर्ष) , मुख्तार उम्र (65 वर्ष) सभी निवासी मानिकपुर भीखमपुर हड़उआ, पिकप चालक अभिषेक कुमार निवासी शाहपुर कुसुमा थाना दोहरीघाट जिला मऊ को मरदह सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है ।

रिपोर्टर संवाददाता –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button