अपना ग़ाज़ीपुर

करंडा थाना सहित तीन थानों के चार पुलिसकर्मी हुए लाइन हाजिर

करंडा थाना सहित तीन थानों के चार पुलिसकर्मी हुए लाइन हाजिर

सुजीत कुमार सिंह

गाजीपुर –  पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने शासकीय  कार्यों में शिथिलता व लापरवाही बरतने के कारण बिती शनिवार की शाम को तीन थानों के चार पुलिसकर्मियों       को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया । जबकि पुलिस अधीक्षक की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है । तत्पश्चात लाइन हाजिर होने वाले पुलिसकर्मियों में थाना करण्डा में तैनात मुख्य आरक्षी आशुतोष पाण्डेय ,  थाना शादियाबाद के आरक्षी पियूष प्रताप राव व आरक्षी शक्ति सिंह तथा थाना सैदपुर के  आरक्षी विनीत कुमार   गौतम शामिल हैं । आपको बताते चलें कि इसके पूर्व भी पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने थाना मुहम्मदाबाद के  मुख्य आरक्षी महेंद्र तिवारी को गत    9 जून को जनता से दुर्व्यवहार के कारण तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया  था ।

रिपोर्टर संवाददाता –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button