अपना ग़ाज़ीपुर

पिपनार ओम् एग्रो नवकृषक फार्मर्स प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड का हुआ उद्घाटन

 

पिपनार ओम् एग्रो नवकृषक फार्मर्स प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड का हुआ उद्घाटन

सुजीत कुमार सिंह

गाजीपुर – मरदह क्षेत्र में स्थित पिपनार ओम् एग्रो नवकृषक फार्मर्स प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड का आज दिन मंगलवार को सुशील सिंह (एरिया मैनेजर) ने फीता काट कर उद्घाटन किया । इस कार्यक्रम के दौरान समस्त किसानों को विशेष कृर्षि के बारे में जानकारी देते हुए , बताया कि FPO ( फारमर प्रड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन ) के बारे में कुछ किसानों  को धान व गेहूं के बीज की जानकारी देते हुए , इनके लाभ   व कम लागत के बारे में जानकारी दिया । तत्पश्चात इस कार्यक्रम के दौरान ई चौपाल संचालन विजयपाल सिंह उर्फ बबलू ने आए हुए , सभी अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए , सभी किसानों की समस्यायों की जानकारी लेते हुए , एरिया मैनेजर से अवगत कराया तथा निदान होने का जानकारी दिलाया । इस मौके पर प्रफुल्ल सिंह , पंकज    सिंह , मनीष सिंह , यशवंत सिंह , जयप्रकाश सिंह , जयसिंह , आलोक सिंह , डब्ल्यू भाई (प्रधान प्रतिनिधि)  भरत ,  इत्यादि लोग मौजूद रहे ।

रिपोर्टर संवाददाता –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button