अपना ग़ाज़ीपुर

2024 के मिसेज इंडिया विनर का खिताब जीती मधू यादव

2024 के मिसेज इंडिया विनर का खिताब जीती मधू यादव

सुजीत कुमार सिंह

मधू ने मिसेज नॉर्थ इंडिया 1 रनर उप का खिताब 2022 में भी अपने नाम किया था

गाजीपुर – महिला विकास मंच की जिलाध्यक्ष सहित यादव महासभा की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल की प्रदेश महासचिव के पद पर कार्यरत गाजीपुर की बेटी मधु यादव ने आज दिन शनिवार को मिसेज इंडिया विनर 2024 का खिताब भी जीतकर जनपद का नाम रोशन किया है। जानकारी के अनुसार बॉलीवुड अभिनेत्री “महक चहल” ने मधू यादव को क्राउन पहनाकर विजेता घोषित किया । ये इवेंट स्टार क्रिएशन एंटरटेनमेंट द्वारा 14 जून 2024 को आयोजित किया गया था । जबकि इसके पहले मधु यादव ने “2022 में मिसेज नॉर्थ इंडिया 1रनर उप का खिताब सहित 2009 में मिस IIFT दिल्ली का खिताब भी अपने नाम कर चुकी है ।” मधु यादव पेशे से फैशन डिजाइनर और योगा ट्रेनर भी है। मधू यादव की सफलता की जानकारी मिलते ही इनके शुभचिंतकों सहित रिस्तेदारो ने बधाई देते हुए , उनके उज्वल भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाए दिया ।

रिपोर्टर संवाददाता –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button