श्री बाबा मोटर्स एंड सर्विस (ई-रिक्शा) एजेंसी का कठवामोड में हुआ उद्घाटन
श्री बाबा मोटर्स एंड सर्विस (ई-रिक्शा) एजेंसी का कठवामोड में हुआ उद्घाटन
सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर – कठवामोड में स्थित श्री बाबा मोटर्स एंड सर्विस (ई रिक्शा) एजेंसी का उद्घाटन आज दिन बुधवार को ( पूर्व जिला पंचायत सदस्य ) के प्रत्याशी इंजीनियर जनार्दन सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया । इस मौके पर प्रोपराइटर बृजेश सिंह द्वारा अपने ब्राह्मण गुरु जी सहित परिजनों द्वारा कथा व्रत (पूजा अर्चना) कराकर बड़े ही धूमधाम से इस कार्य को संपन्न कराया । तथा इस मौके पर राजहंस कंपनी के सेल्स मैनेजर द्वारा ई-रिक्शा के फीचर्स के बारे में लोगों को विस्तृत रूप से जानकारी भी दिया । तथा “पहले आओ पहले पाओ” के तर्ज पर ग्राहकों से इस राजहंस कंपनी के ई-रिक्शा को नया आयाम देने के लिए आग्रह किया । इस मौके पर इंजीनियर जनार्दन सिंह , ललन सिंह , सुजीत कुमार सिंह , अवधेश राय (ब्लाक प्रमुख) , संजय सिंह ,बृजेश सिंह , राजेश सिंह इत्यादि लोग मौजूद रहे ।
रिपोर्टर संवाददाता –