उत्तर प्रदेश

MKD पब्लिक स्कूल बौरी मे नया सत्र का हुआ शुभारंभ

MKD पब्लिक स्कूल बौरी मे नया सत्र का हुआ शुभारंभ

सुजीत कुमार सिंह

गाजीपुर – मरदह ब्लॉक क्षेत्र में स्थित MKD पब्लिक स्कूल   बौरी में आज दिन मंगलवार को नया सत्र का शुभारंभ किया गया । जिसमें समस्त अध्यापक एवं अध्यापिकाओ द्वारा PG   से लेकर 12 तक के बच्चों को माथे पर तिलक लगाकर ,  मिठाई खिलाते हुए , पुष्प वर्षा कर विद्यालय में प्रवेश कराया । जिसमें नवजात बच्चों ने खुशी पूर्वक अपने कक्षा में जाकर  पढ़ाई शुरू किया । इस मौके पर विद्यालय ( मैनेजिंग डायरेक्टर ) विनोद यादव सहित ( एकादमी डायरेक्टर ) नितीश शर्मा ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए , बधाई दिया । इस मौके पर (प्रिंसिपल) जेपी यादव , उदय , हवलदार , बृजेश , सिद्धार्थ , उमेश , आबिद अली , गोबिंद इत्यादि लोग मौजूद रहे ।

रिपोर्टर संवाददाता –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button