MRD पब्लिक स्कूल (सेवठा) सिगेंरा मे शिक्षक /अभिभावक मीटिंग तथा यूकेजी के बच्चों का ग्रेजुएशन समारोह का आयोजन

MRD पब्लिक स्कूल (सेवठा) सिगेंरा मे शिक्षक /अभिभावक मीटिंग तथा यूकेजी के बच्चों का ग्रेजुएशन समारोह का आयोजन
सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर – मरदह ब्लॉक क्षेत्र में स्थित MRD पब्लिक स्कूल (सेवठा) सिगेंरा में आज दिन शनिवार को शिक्षक /अभिभावक मीटिंग तथा कक्षा यूकेजी के बच्चों का ग्रेजुएशन समारोह संपन्न किया गया । इस कार्यक्रम के दौरान 10वीं रैंक तक प्राप्त करने वाले तथा 100% उपस्थिती वाले बच्चों को मेडल , रैंक प्रमाण पत्र व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया ।
जो इस प्रकार हैं –
*टॉपर छात्र*
प्री प्राइमरी – ( PG – UKG )
LKG – सेजा सिंह – ( 99.5% )
UKG – भांडवि तिवारी – ( 99.2%)
PG नर्सरी – अराध्या यादव – ( 98.6%)
PG नर्सरी – प्रिंसा यादव (98% )
*प्राइमरी – ( 1 से 5 )*
संध्या चौहान – ( 99.67 % ) , 4 th
आराध्या यादव – ( 96.33% ) , 1st
अभि पांडेय – ( 95.5% )
*जूनियर में 6 th से 11 th*
नैंसी यादव – (97.71%) 6th
खुशबू यादव – (97.57%) 7th
खुशी गुप्ता – (97%) 8th
इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक श्रीनाथ यादव सहित प्रधानाचार्य अजीत यादव एवं उप प्रधानाचार्य सनोवर फिरदौस द्वारा अच्छे अंक प्राप्त करने वाले बच्चे एवं बच्चियों को ट्रॉफी , मेडल तथा प्रशंसा पत्र देकर प्रोत्साहित किया । जिसमें (प्रबंधक) श्रीनाथ यादव ने कहा कि “भविष्य की धरोहर , हमारे विद्यालय के नौनीहाल बच्चों ने आज अपने विद्यालय सहित माता-पिता व गुरूजनो का नाम रोशन किया है । जिससे मैं इन सभी बच्चों को एवं उनके माता-पिता सहित गुरुजनों को तहे दिल से धन्यवाद देते हुए , आभार व्यक्त करता हूं । इन मौके पर प्रधानाचार्य अजीत यादव ने कहा कि इसी तरीके का मुकाम हमारे विद्यालय के समस्त बच्चों को हासिल हो , जिससे क्षेत्र सहित जिले में नाम रोशन हो । इस मौके पर उपस्थित वीरेंद्र पांडेय , मिथिलेश , विवेक , अरसी , मधु , सानिया , ममता , नेहा , सिमरन , सबीना , आसमा , अंजलि , पल्लवी , प्रिया , मारियम , मुलायम , धनंजय , शैलेश पांडेय इत्यादि लोग मौजूद रहे ।
रिपोर्टर संवाददाता –