STS इंटरनेशनल स्कूल (कबीरपुर) मरदह मे नया सत्र का हुआ शुभारंभ

STS इंटरनेशनल स्कूल (कबीरपुर) मरदह मे नया सत्र का हुआ शुभारंभ
सुजीत कुमार सिंह
गाजीपुर – मरदह ब्लॉक क्षेत्र में स्थित STS इंटरनेशनल स्कूल कबीरपुर में आज दिन मंगलवार को नया सत्र का शुभारंभ किया गया । जिसमें समस्त अध्यापिकाओ द्वारा PG से लेकर 9th तक के बच्चों को माथे पर तिलक लगाकर , मिठाई खिलाते हुए , पुष्प वर्षा कर विद्यालय में प्रवेश कराया । जिसमें नवागत बच्चों ने खुशी पूर्वक अपने कक्षा में जाकर पढ़ाई शुरू किया । तत्पश्चात इस विद्यालय में बेहतर शिक्षा के साथ – साथ बेहतर अध्यापक एवं अध्यापिकाओं की सुविधा उपलब्ध है । इस विद्यालय में दुर दराज से आने जाने वाले बच्चों के लिए वाहन की सुविधा उपलब्ध होने के साथ – साथ कड़ी मेहनत और सच्ची लगन होने के कारण बच्चों में काफी शिक्षा का ज्ञान होता है । जिसका जिता जागता उदाहरण इस विद्यालय के कक्षा 5 का छात्र अपने अच्छे शिक्षा की जानकारी को देखते हुए , मऊ में स्थित फातिमा स्कूल के टेस्ट को देते हुए , 100 बच्चों में 3rd रैंक हासिल किया । जो इस विद्यालय में ऐसे छात्र है , उनके कारण इस विद्यालय परिवार को गर्व की बात है । तमाम ऐसे सुविधा युक्त इस विद्यालय में उपलब्ध सुविधा से विशेष युक्त नवोदय विद्यालय में प्रवेश सहित सीएचएस की विशेष तैयारी कराई जाती है । इस मौके पर ज्ञान प्रकाश सिंह , सुनीता यादव , गौतम , सरस्वती , मीनाक्षी , सिमरन जायसवाल सहित प्रबंध निदेशक विशाल सिंह ने उपस्थित रहे ।
रिपोर्टर संवाददाता –