उत्तर प्रदेश

आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद भी आर्थो डा.वैभव सिंह 30 हजार रुपए की कर रहे हैं डिमांड

जिला अस्पताल में आयुष्मान कार्ड धारक मरीजों को नहीं मिल रहा चिकित्सकीय इलाज

सुर्खियों में रहने वाले डा.वैभव सिंह अपने कारनामों की वजह  से फिर सुर्खियों में

रिपोर्टर – सुजीत कुमार सिंह

आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद भी आर्थो डा.वैभव सिंह 30000 रुपए की कर रहे हैं डिमांड

सीएमओ सहित उच्च अधिकारियों तक यह मामला पहुंचा तो डा.वैभव सिंह परिजनों को धमकी देने लगे-

गाजीपुर: जिला चिकित्सालय में डॉक्टरों द्वारा वसूली व  मनमानी का कारोबार चरम सीमा पर पहुंच चुका है । मरीजों  को अधिकतर दवाई बाहर से लिखी जाती है । इतना ही नहीं सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत का मरीजों तक लाभ नहीं पहुंच पा रहा है । आयुष्मान कार्ड धारक मरीजों से भी पैसा वसूला जा रहा है , ऐसा ही एक मामला संज्ञान में आया है । जानकारी के अनुसार जगवंती देवी का पैर टूट गया   है , वह जिला अस्पताल में विगत 8 दिनों से भर्ती है । और 8000 रू की बाहर से दवा भी ले चुके हैं । वह आयुष्मान    कार्ड धारक भी है ‌। उसका इलाज डॉक्टर वैभव सिंह की देखरेख में चल रहा है । उन्होंने मरीज के परिजनों से ऑपरेशन के नाम    पर ₹30000 की डिमांड की । जब परिजन बताएं   कि मेरे पास आयुष्मान कार्ड है । तो उन्होंने कहा कि हम आयुष्मान कार्ड से इलाज नहीं करेंगे ।नगद कैश दोगे , तब हम ऑपरेशन करेंगे । तत्पश्चात इसकी शिकायत परिजन 19-05-2025 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील पांडेय से किया । उन्होंने आश्वासन दिया कि जब आपके पास आयुष्मान कार्ड है , तो आपका निःशुल्क इलाज होगा । इस संदर्भ में मैं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को अवगत करा देता हूं । इसकी सूचना जैसे ही डॉक्टर वैभव को प्राप्त हुई उन्होंने मरीज के परिजनों को ड़ाटने फटकारने लगे । और कहे कि तुमको जहां शिकायत करना कर लो मैं तुम्हारा ऑपरेशन नहीं करूंगा ।   20-05-2025 को परिजन हताश होकर फिर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में आकर अपना प्रार्थना पत्र देकर सारी बातों से अवगत कराया । शाम 3.30 बजे परिजनों को प्राचार्य के पी.ए. ने फोन कर कहा कि एक एप्लीकेशन आप प्राचार्य     के नाम से दीजिए , आपका शनिवार को ऑपरेशन होगा । जबकि आज 21 मई दिन बुधवार की सुबह जैसे ही मरीज के पास राउंड पर डाक्टर वैभव सिंह आए , तो परिजनों को देखकर भड़क गए । और कहे की बगैर ₹30000 लिए में ऑपरेशन नहीं करूंगा । अन्यथा की स्थिति में तुमको यहां से डिस्चार्ज कर दूंगा । तुमको जो बनाना है , बना लो । तुम डीएम, एसपी , सीएमओ किसी से भी शिकायत कर लो बगैर पैसे दिए मैं ऑपरेशन नहीं करूंगा । आगे जो होगा मैं देख लूंगा । ऐसे बहुत लोगों ने मेरी शिकायत की है , लेकिन मेरा कुछ नहीं हुआ ।

रिपोर्टर संवाददाता –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button